विद्या भवन पॉलिटेक्निक के सेवा योजना शिविर का समापन

उदयपुर। जलवायु परिवर्तन की विभीषिका के इस गंभीर दौर में प्रकृति अनूकूल जीवन शैली व सेवा भाव से ही मानव सभ्यता बच पाएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी गतिविधियां सेवा भाव को जागृत व पुष्ट करती है।
यह विचार विद्या भवन के मुख्य संचालक डॉ अनुराग प्रियदर्शी ने रविवार को व्यक्त किये।
विद्या भवन पॉलिटेक्निक की एन एस एस इकाई के विशेष शिविर में समापन सत्र में डॉ प्रियदर्शी ने कहा कि सृष्टि निर्माण व विकास के क्रम में हिंसक जानवरों व अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मानव बच पाया क्योंकि मानव समाज ने सेवा भाव से परिपूर्ण सामूहिकता को अपनाया।

समाजविद शैलेन्द्र बारहठ ने जीवन मे अच्छी संगति के महत्व को समझाया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने की।
संयोजक गौरांग शर्मा ने बताया कि शिविर के विशेष सत्रों में पूर्व कुलपति डॉ मनोहर कालरा, चिकित्सक डॉ दीपक जोशी, विवेकानंद केंद्र के डॉ पुखराज सुखलेचा, शिक्षाविद महिपाल सिंह, जय प्रकाश श्रीमाली , वरिष्ठ पत्रकार डॉ भारत भूषण , आयुर्वेदिक महाविद्यालय के डॉ किशोरी लाल, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्तिकेय नागर ने संबोधित किया। योगाचार्य भरत श्रीमाली ने योगासन करवाये। शिविरार्थियों ने मनोहर पुरा बस्ती में साक्षरता व नशा मुक्ति पर जनजागरण किया। शिविरार्थियों ने स्वच्छता व रक्तदान का संकल्प लिया।




About Author
You may also like
-
व्हाइट हाउस में ट्रंप का ब्लैक-टाई डिनर : सऊदी क्राउन प्रिंस के स्वागत में दुनिया की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा
-
सऊदी डील, F-35 और खशोगी की हत्या—ट्रंप की टिप्पणी से सोशल मीडिया में बवाल
-
सऊदी के मदीना हाईवे पर भीषण हादसा, बस में सवार 42 भारतीयों की मौत
-
Generation Z Protests Against Corruption and Drug-Related Violence Rock Mexico, Over 120 Injured as Demonstrations Across the Country Turn Violent
-
विश्व और भारत के बीच कूटनीति, सुरक्षा और खेल की हलचलें