चूरू। रतन नगर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार रात नेशनल हाईवे 52 पर नाकाबंदी में एक ट्रक कंटेनर से 24 लाख रुपए कीमत का 480 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक सवार चालक -खलासी को गिरफ्तार किया है। पेपर रोल की आड़ में आरोपी तस्कर मध्य प्रदेश से मादक पदार्थ तस्करी कर हरियाणा ले जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई है।
एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा व सीओ जय प्रकाश अटल के सुपरविजन में शनिवार देर रात को एसएचओ रतन नगर रुपाराम मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे 52 ऊंटवालिया चौराहा थैलासर पर नाकाबन्दी की गई थी।
इसी दौरान रामगढ़ की तरफ से आ रहे एक पंजाब नंबर के ट्रक को रुकवा कर चेक किया तो कंटेनर में पीछे की तरफ लकड़ी की पैकिंग में पेपर रोल रखे मिले। पेपर रोल के ऊपर रखे कुल 32 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों को खोलकर देखा तो उसमें डोडा पोस्त छिलका भरा था। जिसका वजन किया तो कुल 480 किलो ग्राम हुआ।
एसपी नूनावत ने बताया कि डोडा पोस्ट छिलका व ट्रक कंटेनर जप्त कर चालक ओमप्रकाश जाट पुत्र मनफूल सिंह (28) व पास बैठे खलासी भाई सूरजमल जाट (42) निवासी गांव रुहेलान थाना बालसमंद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होंने डोडा पोस्त छिलका मध्य प्रदेश से हरियाणा ले जाना बताया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपए है। मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थाना सदर को सोपा गया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल ओमप्रकाश भड़िया की विशेष भूमिका रही।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सिंधी समाज ने जिस छात्र की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया, उस घटना की कहानी यहां पढ़िए
-
फर्जी कॉल सेंटर का काला खेल : उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अहमदाबाद गिरोह पकड़ा गया
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा