– शहर के सभी प्रमुख चौराहों, हेरिटेज बिल्डिंग पर आकर्षक विद्युत सजावट
– 12 स्थानों पर प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण
उदयपुर। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम लला मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के स्वागत में झीलों की नगरी उदयपुर भी दिवाली सी जगमगाएगी। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर 21 एवं 22 जनवरी के लिए आकर्षक विद्युत सज्जा गई है। वहीं 12 सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिष्ठा महोत्सव के सीधा प्रसारण के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं, ताकि जिलेवासी अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक अनुष्ठान के साक्षी बन सकें। उधर, शहर सहित जिले भर के मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों के साथ ही शोभायात्राएं, प्रभातफेरियां, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम होंगे।
12 स्थानों पर लगेंगी एलईडी, होगा सीधा प्रसारण
जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने बताया कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शहर में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारवाड़ा आयड़ तथा चित्रकुट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई जा रही है।
यहां की गई सजावट
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह विद्युत सज्जा की गई है। इसमें रामपुरा चौराहा, सुभाष सर्कल, महाकाल चौराहा, राडाजी सर्कल, महाकाल चौराहा से राड़ाजी सर्कल, काला किवाड़ मोड़, युआईटी पुलिया व युआईटी सर्कल, फतहपुरा सर्कल, पुला पुलिया, आरके सर्कल, शोभागपुरा चौराहा, भुवाणा सर्कल, कलक्ट्रेट कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, देहली गेट चौराहा, देहलीगेट फाउंटेन, आलोक स्कूल सेक्टर-13 मैन रोड़, नीमज माता मंदिर देवाली, युडीए ऑफिस तथा खेलगांव मैनगेट पर आकर्षक सजावट की गई है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर – करवा चौथ का सिनेमाई शहर : पूरा शहर मानो किसी “राज और सिमरन” के सीन में तब्दील हो गया…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए इस सीन को
-
कालका माता के दरबार सजे, नवरात्रि में भक्तिमय उल्लास की छटा बिखरेगी
-
उदयपुर में महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव : आध्यात्मिक आलोक और दिव्य अनुभूति
-
उदयपुर में जलझूलनी एकादशी : भगवान का जलविहार, गंगू कुंड में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
-
मुंबई के लालबाग से उदयपुर तक : मेवाड़ में गूंजा ‘उदयपुर चा राजा’ का जलवा