खेल महाकुंभ एपीएल सीजन – 8 का भव्य समापन
उदयपुर। दो दिवसीय खेल महाकुम्भ एपीएल सीजन – 8 का रेल्वे ग्राउंड ठोकर चौराहे पर आज रंगारंग समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ. एस.एस.सुराणा एवं अध्यक्षा श्रीमती कमला जी सुराणा थे।
इस खेल महाकुम्भ में संस्थान के सभी शाखाओ के विद्यार्थियों एवं शिक्षक गणों ने बढ़-चढ कर सभी खेलो में हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिलीप बाबेल एवं विशिष्ट अतिथि श्री अरुण मेहता ने विद्यार्थियों को अपने आदर्श वचनों से तथा खेल मे हिस्सा लेकर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं उनके सुनहरे भविष्य की मनोकामना की।
इस महाकुम्भ में कुल 15 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया एवं सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे।
जिसमे टीम रतन के रॉकेट्स ने अनुष्का के राजकुमार टीम को हरा कर APL 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
फाइनल मुकाबले में टॉस अनुष्का के राजकुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रतन के रॉकेट्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 120 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें स्कोर का पीछा करते हुए राजकुमार टीम के द्वारा निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट पर 83 रन बनाएं ओर फाइनल मुकाबला अपने हाथों से गवा दिया। जनक पांचाल इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज रहे जिन्होंने 137 रन एवं 5 विकेट लिए पूरे टूर्नामेंट में।
सभी विद्यार्थियों को संस्था की और से विविध रंगों की ड्रेस उपलब्ध करवाई गयी जब मैदान में सभी विद्यार्थी रंगबिरंगे कलर में एक टीम की तरह नजर आये तथा यह दृश्य अत्यंत ही आनंदमय तथा रंग बिरंगा सा प्रतीत हुआ तथा अल्पाहार एवं भोजन की पूर्ण व्यवस्था रखी गई जिससे विद्यार्थियों का उत्साह दो गुना बढ़ गया।
अन्य मुकाबलो में खो-खो का मैच टीम मास्टर ब्लास्टर ने जीता जिनके कप्तान अजय सुथार थे एवं रनर अप द मेवाड़ टीम रही जिनकी कप्तानी पल्लवी डांगी की थी । रिले रेस में पुरुष वर्ग में प्रथम हिम्मत सिंह देवल, भाविक सालवी, लोकेश खटीक, नरेंद्र सिंह राठौड़, द्वितीय कृष्णपाल सिंह, रतन सिंह देवड़ा, विशाल भोई, निलेश जैन रहे, वहीं महिला वर्ग में प्रथम ज्योति मेघवाल, कोमल जनवा, कशिश माहेश्वरी, जया सुहालका, तनिषा राजावत तथा द्वितीय सिया पंवार, कुसुम गायरी, अंजली सोलंकी, तुलसी गमेती, सुनीता कुमारी विजेता रहें। 100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम देवेंद्र पुरोहित, द्वितीय दिलखुश व्यास, तृतीय राहुल वैष्णव तथा महिला वर्ग में प्रथम सुमित्रा चौहान, द्वितीय कोमल जनवा, तृतीय लक्ष्मी कुमारी रावत जिन्हें क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ मैडल मिला। तीन टांग दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम सुरेश मेघवाल व लोकेंद्र सिंह राव, द्वितीय ईशान लबाना व ध्रुव टांक, तृतीय मुकेश कुमार व कैलाश माधव रहें वहीं महिला वर्ग में प्रथम प्रियंका प्रजापत व स्नेहा खटीक, द्वितीय तनिषा टेलर व प्राची सोनी, तृतीय मैजिका लशकर व यशस्विनी खत्री रहे । जलेबी रेस में पुरुष वर्ग में नमन पड़ियार, नितेश रेगर व करण जोशी तथा महिला वर्ग में सिद्रा खान, भूमिका गहलोत, दीक्षा चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
नींबू चम्मच रेस में दीक्षा चौहान, अरुणा सालवी, प्राची सोनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल्स दिए गए ।
संस्था के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा सर द्वारा आज के सभी मुकाबलों से पूर्व राष्ट्रगान करवाया गया, सुराणा सर ने बताया की आज के दिन का इंतजार सभी विद्यार्थियों को महीनों से था, सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने मुकाबले के लिए महीनों से अथक प्रयास कर रहे थे एवं आज उन्हें उसका फल मिला।
अन्य सभी मुकाबलों में विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड,सिल्वर,ब्रॉन्ज मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
अंत में संस्था के सचिव श्री राजीव सुराणा ने सभी पधारे हुए अतिथि एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करवाने का वादा कर इस सीजन की यादों के साथ रंगारंग समापन किया।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में