कोटा की बेटी नीलू को मिला बेकर आॅफ द ईयर अवार्ड्स-2024

शेफ कुणाल कपूर ने भव्य समारोह में दिया अवार्ड

कोटा। अपने बेहतरीन केक व अन्य प्रोडक्ट के लिए कोटा की बेटी नीलू को बेकर आॅफ द ईयर अवार्ड्स-2024 से नवाजा गया है। नीलू ने बताया कि दिल्ली की एक प्रतिष्ठित होटल में एक भव्य बेकर्स पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के विभिन शहरों से बेकर्स यहां आए और अपने बेहतरीन खाद्य उत्पाद को प्रदर्शित करते हुए उनकी विशेषताएं बताई। ऐसे में कोटा की नीलू को बेकिंग में उत्कृष्टता के साथ सम्मानित किया गया।

उन्होंने एक 80 किलो का केक बनाया जो लोगों को बेहद ही पसंद आया। इतना बडा केक बनाए जाने के साथ उसकी गुणवात्ता और स्वाद लोगों को पसंद आया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर थे। इस दौरान कुणाल ने कहा कि यह अपनी प्रतिभा को दिखाने का उत्कृष्ट मंच है जो युवाओं को इस फील्ड से जोड़ते हुए नए पायदान तक पहुंचाता है। इस कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों को उद्योग में अपने अद्वितीय विक्रय बिंदुओं, नवाचारों और योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया।

बेकर आॅफ द ईयर अवार्ड्स-2024 में कुणाल ने कोटा की नीलू को बेस्ट मेकर कोटा अवार्ड से नावाजा। इनकी प्रोफाइल और कार्य को देखते हुए इन्हें चुना गया और दिल्ली के एक भव्या आयोजन के तहत सम्मानित किया गया। कोटा के लिए यह गर्व की बात है कि युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

About Author

Leave a Reply