जनसंपर्क सेवा के अधिकारी गौरीकांत शर्मा बने उपनिदेशक, कार्यभार संभाला

उदयपुर। जनसंपर्क सेवा के अधिकारी गौरीकान्त शर्मा उपनिदेशक पद पर पदोन्नत हुए। उन्होंने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय उदयपुर में उपनिदेशक पद पर कार्यभार संभाला।


आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए। इसमें जनसंपर्क सेवा के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी श्री गौरीकान्त शर्मा सहायक निदेशक से उपनिदेशक पद पर पदोन्नत हुए। शर्मा उदयपुर में ही उपनिदेशक के पद विरूद्ध पदस्थ थे। पदोन्नति आदेश की पालना में शर्मा ने मंगलवार पूर्वाह्न उपनिदेशक जनसंपर्क उदयपुर के पद पर कार्यभार संभाला।

इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी मनीष जैन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, लेखाधिकारी दिनकर खमेसरा व जसवंत सिंह भाटी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मणसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वाचस्पति देराश्री, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील व्यास, सहायक कर्मचारी हीरालाल शर्मा, राजसिंह सदाणा, केसरबाई सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शर्मा का अभिनंदन करते हुए बधाई दी।

About Author

Leave a Reply