गांधी ग्राउंड में होगा संवाद कार्यक्रम
तैयारियां पूर्ण
उदयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लाभार्थियों और आमजन से संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन गांधी ग्राउंड में होगा। इसके लिए जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 9.30 बजे वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से लाभार्थियों से रूबरू होंगे। संवाद कार्यक्रम गांधी ग्राउण्ड में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी, जनप्रतिनिधि व आमजन भाग लेंगे। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने बताया कि संवाद कार्यक्रम को लेकर गांधी ग्राउंड में शामियाना, बैठक व्यवस्था, सीधे प्रसारण के लिए एलईडी डिस्प्ले व्यवस्था, पेयजल आदि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
इन योजनाओं के लाभार्थियों से होगा संवाद
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगने वाले शिविर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलों इण्डिया, आरसीएस रू उडान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना आदि के लाभार्थियों से संवाद होगा।
About Author
You may also like
-
IAS की तबादला सूची यहां देखें…उदयपुर निगम कमिश्नर बदले, नए अभिषेक खन्ना
-
राजस्थान में मानसून ने समय से 7 दिन पूर्व दी दस्तक
-
लखनऊ में बड़े मंगल पर वसुंधरा फाउंडेशन का 28वां भंडारा, सुंदरकांड पाठ : समाजसेवा, सामूहिकता और कृतज्ञता का अनूठा संगम बना आयोजन
-
सुन्नी दावते इस्लामी के इज्तेमा में उमड़े अकीदतमंद : देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ के लिए उठे हाथ
-
अहमदाबाद विमान हादसा : ज़िंदगी की वो उड़ान… जो कभी लौटकर न आ सकी