खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया खेल संकुल का निरीक्षण – निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर दिए आवश्यक निर्देश

जयपुर। युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को बूंदी के खेल संकुल का निरीक्षण कर यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जाजया लिया।

उन्होंने खेल संकुल में बनाए जा रहे स्विमिंग पूल तथा बाॅस्केट बाॅल मैदान के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने खेल संकुल में ही बनाए जा रहे मल्टीपरपज हाॅल के निर्माण कार्य तथा अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष अजय नुवाल, सचिव मुकेश दाधीच, पूर्व जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply