जयपुर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित नोएडा के यमुना भवन में बुधवार को ऊपरी यमुना समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में राजस्थान की तरफ से राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत और राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने हिस्सा लिया।
बैठक के बाद मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि ऊपरी यमुना समीक्षा समिति की बैठक में राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के हिस्से में आने वाले यमुना नदी के पानी से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाती है और इसी कड़ी में आज आयोजित हुई इस बैठक में चारों राज्यों के मंत्रियों और अधिकारियों के बीच केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि चूंकि अब जल्द ही गर्मी का सीजन आने वाला है इसलिए नदी जल संसाधनों के किफायती उपयोग हेतु चारों राज्यों को सामंजस्य के साथ काम करना जरूरी है इसलिए इस समीक्षा बैठक में सभी हिस्सेदारों ने इस पक्ष पर जोर दिया कि यमुना नदी के पानी का उपयोग और उसकी स्वच्छता पर सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। श्री रावत ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही यमुना नदी के ताजेवाला हैड से राजस्थान को मिलने वाले पानी को लेकर हरियाणा के साथ जो समझौता हुआ है उससे राजस्थान के कई जिलों को जल्द ही पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस महत्वपूर्ण समझौते के लिए श्री रावत ने केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा नोएडा में नव निर्मित यमुना भवन का भी उद्घाटन भी किया।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे