उदयपुर। राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ.कमलेश शर्मा ने शनिवार को उदयपुर के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है।
वे राज्य सरकार के आदेशानुसार जयपुर से स्थानांतरित होकर उदयपुर आये हैं। जनसंपर्क सेवा वर्ष 2005 बैच के अधिकारी डॉ. शर्मा उदयपुर संभाग मुख्यालय सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालयों में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।
पर्यावरणीय विषयों के जानकार, प्रकृति प्रेमी और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर होने के साथ-साथ डॉ. शर्मा कला, संस्कृति व साहित्य लेखन के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते है। उन्होंने उदयपुर सूचना केन्द्र में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान यहां वाचनालय में पाठकों के लिए भामाशाह के सहयोग से मॉड्यूलर फर्नीचर स्थापित करने सहित अत्याधुनिक सुविधाओं, परिसर में साउण्ड प्रुफ एसी सभागार, सूचना केन्द्र के पार्श्व में स्थित ओपन थियेटर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ पाठकों व आने वाले पत्रकारों के लिए सुविधाओं व संदर्भ सेवाओं के विस्तार सहित कार्यालय हित में कई उपयोगी कार्य करवाए हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उप निदेशक गौरीकांत शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वाचस्पति देराश्री, वरिष्ठ पत्रकार व किचन थैरेपी एक्सपर्ट डॉ. मदन मोदी, पत्रकार कपिल श्रीमाली, कपिल पारीक, प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, सनातनी गजल-गीतकार कपिल पालीवाल, मनीष कोठारी, विप्लव जैन, सुनील व्यास, राजसिंह, ओमप्रकाश व कई मीडियाकर्मी मौजूद थे।
एपीआरओ जयेश पंड्या ने कार्यभार संभाला
उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में सहायक जनसंपर्क अधिकारी जयेश पण्ड्या ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। पाली जिले से स्थानांतरित होकर उदयपुर आए पण्ड्या ने अपनी उपस्थिति संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा को दी। मूल रूप से उदयपुर जिले के ऋषभदेव क्षेत्र निवासी पण्ड्या पूर्व में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्यकर चुके हैं।
About Author
You may also like
-
राष्ट्रीय सेवा के प्रेरणास्त्रोत : यशवंत पालीवाल को विदाई
-
शायराना उदयपुर का स्नेह-मिलन : अदब और मोहब्बत की शाम
-
उदयपुर में भाजपा नेता की भूख हड़ताल…सियासत या न्याय की लड़ाई?
-
उदयपुर सिटी में इतने टूरिस्ट देख कर आप जरूर गौरवान्वित हो रहे होंगे, टूरिस्ट प्वाइंट पर इस तरह की डर्टी पिक्चर देख कर हमारी नजरें शर्म से झुक जाती है…स्मार्ट सिटी
-
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उठाए गंभीर मुद्दे : युवाओं को नशे से बचाने की अपील