उदयपुर। अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान को मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी और मशहूर संगीतकार रवि शंकर शर्मा की तस्वीर भेंट कर संस्थान को सहयोग प्रदान किया।
संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों हिंदुस्तान जिंक में कार्यरत चंद्र प्रकाश गंधर्व और समाज सेविका विजयलक्ष्मी वैष्णव ने संस्थान को तस्वीर भेंट कर सहयोग प्रदान किया। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि आगामी 10 मार्च को दिन में 12:00 बजे मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी की जयंती मनाई जाएगी और साथ ही संगीतकार रवि शंकर शर्मा को भी याद किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्य शायर और संगीतकार के गीतों की प्रस्तुति देंगे इस कार्यक्रम में शहर के अन्य कोई भी वरिष्ठ नागरिक हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा सकते हैं। अर्बुदा कला मंदिर भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए विगत 21 सालों से निरंतर सेवारत है।
अग्रवाल ने बताया कि गीतकार साहिर लुधियानवी का जन्म 8 मार्च 1928 को हुआ था और संगीतकार रवि शंकर शर्मा की पुण्यतिथि 7 मार्च 2012 को मनाई गई थी। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में कार्यरत इस संस्था के द्वारा दोनों महान संगीतकारों को रविवार के दिन याद किया जाएगा।
About Author
You may also like
-
उदयपुर बीजेपी की संवेदनहीन सक्रियता पर सवाल : जब राजनीतिक संवाद खत्म होता है, तब ‘हाथापाई’ राजनीतिक अभिव्यक्ति का नया माध्यम बन जाती है
-
जयपुर में एसएमएस ट्रॉमा सेंटर अग्निकांड के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई : अधीक्षक और प्रभारी डॉक्टर पद से हटाए गए, अभियंता निलंबित, फायर एजेंसी पर एफआईआर के निर्देश
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से