– बालिका की दस्तयाबी पर 5000 रुपये के इनाम की थी घोषणा
कोटा। जिले की रामगंज मंडी थाना पुलिस की टीम ने कस्बे से एक महीने से लापता नाबालिग बालिका को झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना इलाके में हरिगढ़ गांव से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। बालिका की दस्तयाबी के लिए 5 हजार के नाम की घोषणा की हुई है।
रूरल एसपी करन शर्मा ने बताया कि खैराबाद निवासी फरियादी ने 9 फरवरी को थाना रामगंज मंडी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16-17 साल की बेटी कल घर पर बिना बताए कहीं चली गई। जिसे उन्होंने आसपास काफी तलाश किया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लापता बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन खुशी के अंतर्गत फरियादी की बेटी की तलाश के लिए एएसपी रविन्द्र सिंह व सीओ कैलाश चंद्र के सुपरविजन तथा एसएचओ रामनारायण भंवरिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही बच्ची की सूचना देने पर 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई।
गठित विशेष टीम द्वारा लापता बालिका तथा आरोपी के मिलने वालों, रिश्तेदारों व दोस्तों का रिकॉर्ड तलाश कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी के लिए मुखबिरों को एक्टिव किया। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर टीम ने पनवाड थाना क्षेत्र के हरिगढ़ इलाके से बालिका को दस्तयाब कर लिया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल भूपेंद्र नागर का विशेष योगदान रहा।
—————
About Author
You may also like
-
गहलोत पहुंचे गिरिजा व्यास के परिजनों से मिलने: अहमदाबाद में लिया स्वास्थ्य का हाल, डॉक्टरों से भी की बातचीत
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में