उदयपुर। वक्त के साथ लगातार महाराणा भूपाल अस्पताल अपनी सेवा में विस्तार करते हुए हमेशा आधुनिकी की तरफ अग्रेषित रहा है, इसी के तहत शनिवार को महाराणा भूपाल अस्पताल के आउटडोर के स्वागत कक्ष, पूछताछ केंद्र पर काउंटर कम्युनिकेशन यानी कि द्वि मार्गी संचार सुविधा स्थापित की गई। इसमें अंदर और बाहर से दोनों तरफ से वार्तालाप कर सकते हैं। बाहर कोई भी मरीज अपनी कोई भी जानकारी के लिए पूछताछ के लिए स्टाफ से बात करता है तो वह उसकी आवाज भी स्पीकर द्वारा अंदर सुनाई देगी। अंदर से बोलने पर स्टाफ की आवाज भी बाहर स्पीकर के द्वारा मरीज को सुनाई देगी।
एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया की यह सुविधा एक पायलट के रूप में शुरू की गई है और यदि सफल होती है। अस्पताल के सभी ऐसे काउंटर पर आने वाले समय में शुरू कर दी जाएगी।
डॉ. सुमन ने यह भी बताया की गया तो महाराणा गोपाल अस्पताल उत्तरी भारत का पहला एनएबीएच अस्पताल है जिसके तहत मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने की कोशिश की जा रही है।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली