जयपुर। महिला एवं बाल विकास शासन सचिव डॉ. मोहन लाल यादव ने 9 से 23 मार्च तक आयोजित पोषण पखवाड़ा में श्रीगंगानगर को प्रथम, हनुमानगढ़ को द्वितीय तथा बून्दी को तृतीय स्थान पर रहकर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्षता में तथा निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं श्री ओपी बुनकर, अतिरिक्त निदेशक श्री चाँदमल वर्मा, श्री संजय शर्मा, वित्तीय सलाहकार श्री पदमचंद, उपनिदेशक पोषहार डॉ. मंजू यादव की उपस्थिति में जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित निदेशालय महिला अधिकारिता के बैठक कक्ष में शुक्रवार को जिला उपनिदेशक अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त सम्मान पत्र दिए गए। प्रदर्शन तालिका में अंतिम पायदान पर अलवर, जयपुर व भरतपुर जिले रहें।
शासन सचिव ने समीक्षा बैठक में कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिकारियों में आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है। आत्म विश्वास रखने वाले अधिकारी फील्ड में आने वाली समस्याओं का निवारण कर आसानी से विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि अभिभावक व टीचर मीटिंग की तर्ज पर आंगनबाडी केंद्रों पर पैम का आयोजन महीने में एक बार अमावस्या के दिन आयोजित की जाने वाली पैम में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं जीरो प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शासन सचिव ने समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने पोषण ट्रैकर की समुचित मॉनिटरिंग की जानी आवश्यकता पर बल दिया।
निदेशक श्री ओपी बुनकर ने समीक्षा बैठक में कहा अधिकारियों द्वारा प्रत्येक स्तर पर दैनिक आधार पर मॉनिटरिंग की जानी आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को आंगनबाड़ियों के निरीक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने केपीआई की प्रगति करने व ई-फाइलिंग को अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए।
About Author
You may also like
-
कथा मर्मज्ञ पुंडरीक गोस्वामी ने सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की
-
एडीएम सिटी ने किया सूचना केन्द्र का अवलोकनकहा-संदर्भ सामग्री मुहैया करवाने में सूचना केन्द्र की है अहम भूमिका
-
महाराणा प्रताप स्मारक अभियान संस्था के सदस्यता अभियान की शुरुआत सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की, देश में 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
-
उदयपुर में सर्दी के चलते बदला स्कूलों का समय : 1 से 8वीं तक के छात्रों को 10 बजे आना होगा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
-
सूरजपोल चौराहा…एक राजनीतिक अतीत की यादें