बाड़मेर जिले में डीएसटी व थाना ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/बाड़मेर। बाड़मेर जिले की डीएसटी व थाना ग्रामीण पुलिस ने गुजरात से टैक्सी कार किराए पर लाकर थाना क्षेत्र में चालक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात का खुलासा किया है। इस वारदात के आरोपी अचलाराम उर्फ अशोक जाट पुत्र लिछाराम व उसके भाई मगाराम जाट निवासी असाडा की बैरी थाना ग्रामीण को गिरफ्तार कर दो साथी नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी कुश यादव ने रिपोर्ट दी कि वह अहमदाबाद में टैक्सी चलाता है। 8 मई को तीन युवक 5 दिन की ट्रिप की कहकर किराए पर चलने को कहा। जिसमें से एक ने अपनी आईडी अचलाराम निवासी थाना ग्रामीण की दी। 9 मई की सुबह वे जब दांता गांव के पास पहुंचे तो तीनों ने लघु शंका की कहकर टैक्सी रूकवाई और जान से मारने की धमकी देते हुए टैक्सी लूटकर भाग गए।
एसपी मीना ने बताया कि वारदात को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं प्रभारी थाना ग्रामीण विक्रम सिंह एसआई व डीएसटी प्रभारी अमीन खान के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहायता से मुलजिम अचलाराम व उसके भाई मगाराम को गिरफ्तार कर लूटी गई कार बरामद की गई।
पूछताछ में इन्होंने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर टैक्सी कार लूटना स्वीकार किया। इस पर दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया। मामले में आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
————–
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी