नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में अब बीजेपी बैकफुट पर दिखाई दे रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विपक्ष के हर वार पर पलटवार कर रहे हैं। स्पष्टीकरण दे रहे हैं। इन हमलों के बीच बीजेपी के नेता अपनी ही सरकार के कार्यों को भूल कर पूरा ध्यान विपक्षी के हमलों पर दे रहे हैं।
तिहाड़ से छूट कर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी और शाह पर दो हमले किए हैं। पहला हमला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह करार दिया। वहीं दूसरा हमला मोदी और शाह पर बोला। केजरीवाल ने कहा कि इन चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे वो अमित शाह को पीएम बनाने वाले हैं। क्योंकि अगले साल वे 75 के हो जाएंगे। उन्होंने ही 75 पार का फार्मूला 2014 के चुनाव में निकाला और लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को घर बैठा दिया।
अब वे इस बार अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर मोदी जीते तो अगले दो महीने में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को हटा देंगे।
बहरहाल हैदराबाद में मीडिया के सवाल के जवाब अमित शाह ने केजरीवाल के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं नहीं जा रहे हैं। वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और आगे भी वे ही नेतृत्व करेंगे। बीजेपी में इसको लेकर कोई दुविधा नहीं है। यह प्रॉब्लम इंडिया गठबंधन की है।
इसके अलावा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस के हमलों का जवाब दे रहे हैं। यही नहीं वे कांग्रेस के नेताओं के बयानों को अपने भाषण में शामिल कर रहे हैं। उन्हीं पर हमला बोल रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि पिछले कुछ दिनों ने बीजेपी नेताओं के भाषण से लाभार्थी शब्द गायब हो गया हैं।
About Author
You may also like
-
भविष्य का निर्माण : हिन्दुस्तान जिंक के इंजीनियरों की कहानी
-
पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता और अंगरक्षक पर ट्रक चालक के अपहरण का केस दर्ज
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें : प्राकृतिक आपदाओं से लेकर खेल, अपराध, राजनीति और अर्थव्यवस्था तक
-
उदयपुर की खबरें यहां पढ़िए…सेवा के संकल्प को साकार करेंगे शहरी सेवा शिविर : बकाया लीज पर ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट
-
बदलते हालात में खेती की रक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन खेती की चुनौतियों पर होगा मंथन