नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में अब बीजेपी बैकफुट पर दिखाई दे रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विपक्ष के हर वार पर पलटवार कर रहे हैं। स्पष्टीकरण दे रहे हैं। इन हमलों के बीच बीजेपी के नेता अपनी ही सरकार के कार्यों को भूल कर पूरा ध्यान विपक्षी के हमलों पर दे रहे हैं।
तिहाड़ से छूट कर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी और शाह पर दो हमले किए हैं। पहला हमला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह करार दिया। वहीं दूसरा हमला मोदी और शाह पर बोला। केजरीवाल ने कहा कि इन चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे वो अमित शाह को पीएम बनाने वाले हैं। क्योंकि अगले साल वे 75 के हो जाएंगे। उन्होंने ही 75 पार का फार्मूला 2014 के चुनाव में निकाला और लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को घर बैठा दिया।
अब वे इस बार अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर मोदी जीते तो अगले दो महीने में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को हटा देंगे।
बहरहाल हैदराबाद में मीडिया के सवाल के जवाब अमित शाह ने केजरीवाल के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं नहीं जा रहे हैं। वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और आगे भी वे ही नेतृत्व करेंगे। बीजेपी में इसको लेकर कोई दुविधा नहीं है। यह प्रॉब्लम इंडिया गठबंधन की है।
इसके अलावा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस के हमलों का जवाब दे रहे हैं। यही नहीं वे कांग्रेस के नेताओं के बयानों को अपने भाषण में शामिल कर रहे हैं। उन्हीं पर हमला बोल रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि पिछले कुछ दिनों ने बीजेपी नेताओं के भाषण से लाभार्थी शब्द गायब हो गया हैं।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी