MB अस्पताल में अच्छे कार्यों की सराहना की जानी चाहिए, संभागीय आयुक्त और कलक्टर ने किया एमबी अस्पताल का निरीक्षण

– हॉस्पीटल में पेयजल, कुलिंग और सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
– लू-तापाघात के संभावित मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था की भी ली टोह
– अस्पताल प्रबंधन की ली बैठक, दिए निर्देश


उदयपुर। भीषण गर्मी के मद्देनजर अस्पतालों में मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर सरकार और प्रशासन कटिबद्ध है। राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन की ओर से अस्पतालों में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की टोह ली जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने महाराणा भूपाल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के तहत प्रबंधन की बैठक लेते हुए मरीजों को हरसंभव राहत पहुंचाने के लिए पाबंद किया।
संभागीय आयुक्त श्री भट्ट और जिला कलक्टर श्री पोसवाल सोमवार सुबह करीब 11 बजे एमबी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने एमबी अस्पताल मुख्य परिसर व आपातकालीन इकाई सहित जनाना अस्पताल व बाल चिकित्सालय का दौरा किया। उन्होंने प्रत्येक वार्ड में घूम कर निरीक्षण किया। वार्डों में पंखे-कूलर और एससी की व्यवस्थाएं देखी। मरीजों और परिजनों से संवाद किया। उन्होंने वार्डों में पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। साथ ही हीटवेव के संभावित मरीजों को लेकर किए गए प्रबंधों की भी जानकारी ली।


मरीजों को नहीं हो किसी तरह की परेशानी
संभागीय आयुक्त भट्ट ने अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शुभ्रा सिंह के निर्देश पर आरएमआरएस के तहत अस्पताल प्रबंधन की बैठक ली। इसमें अस्पतालों में पेयजल, बिजली, दवाओं आदि की व्यवस्था पर चर्चा की। एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में 180 एयरकंडीशनर और 203 कूलर लगा रखें हैं तथा सभी चालू कंडीशन में हैं। पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था है, बिजली भी फिलहाल सुचारू है। हीटवेव के संभावित मरीजों के लिए मेडिकल इमरजेंसी में 10 तथा पीडियाट्रिक में 5 बेड आरक्षित कर रखे हैं तथा आवश्यकतानुसार तत्काल बढ़ा दिए जाएंगे। उपचार के लिए दवाइयों के जरूरी किट भी तैयार हैं। इसके अलावा परिजनों के बैठने के लिए पार्क में 30’30 का टेण्ट मय कारपेट लगवाया है तथा वहां पेयजल और कूलर की भी व्यवस्था की गई है।

संभागीय आयुक्त ने अवगत कराया कि आचार संहिता के चलते नए प्रस्ताव नहीं लिए जा सकते, लेकिन उच्चाधिकारियों ने भीषण गर्मी के चलते चुनाव आयोग से विशेष अनुमति प्राप्त की है। आरएमआरएस के तहत मरीजों के लिए आवश्यक संसाधन क्रय करने की प्रक्रिया की जा सकती है। बैठक में अतिरिक्त प्राचार्य आरएनटी डॉ विजय मुखर्जी सहित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, जनाना अस्पताल, बाल चिकित्सालय, बड़ी चिकित्सालय, सेटेलाइट हॉस्पीटल अंबामाला व हिरण मगरी के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply