असम में जादू-टोना के शक में dampati की हत्या, 20 आरोपी गिरफ्तारअसम के कार्बी आंगलोंग ज़िले में जादू-टोना करने के शक में एक पति-पत्नी की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बीते मंगलवार रात हावराघाट थाना क्षेत्र के 1 नंबर बेलोगुरी मुंडा गांव में हुई थी।पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने दंपती पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पहले दोनों की हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के लिए उनके शवों को आग के हवाले कर दिया गया।कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक पुष्पा राज सिंह ने बीबीसी हिन्दी से बातचीत में बताया कि इस मामले में चार महिलाओं समेत कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में लगभग 150 से 200 लोग रहते हैं और सामूहिक रूप से हुए इस अपराध में शामिल लोगों की पहचान कर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की गई।मारे गए दंपती की पहचान 43 वर्षीय गार्डी बिरवा और 33 वर्षीय मीरा बिरोवा के रूप में हुई है। असम पुलिस के आईजी (कानून-व्यवस्था) अखिलेश सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। पुलिस जादू-टोना के नाम पर होने वाली हिंसा की प्रथा के खिलाफ आसपास के इलाकों में भी जांच कर रही है।कमला हैरिस ने मादुरो की गिरफ्तारी पर ट्रंप प्रशासन की आलोचना की
अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने की अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे “गैरकानूनी” और “अनावश्यक” करार दिया।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए हैरिस ने कहा कि मादुरो भले ही एक क्रूर और अवैध शासक हों, लेकिन इस कार्रवाई से अमेरिका न तो अधिक सुरक्षित होगा और न ही मजबूत। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम लोकतंत्र या मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नहीं, बल्कि तेल से जुड़े हितों के कारण उठाया गया है।‘अगर ट्रंप कर सकते हैं तो मोदी भी करें’, ओवैसी का सरकार पर तंज
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी देश के राष्ट्रपति को पकड़कर अमेरिका ला सकते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी 26/11 हमले के साजिशकर्ताओं को पाकिस्तान से भारत लाना चाहिए।मुंबई के गोवंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि देश की जनता इंसाफ चाहती है और सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।मादुरो की गैरमौजूदगी में डेल्सी रोड्रिग्ज़ होंगी अंतरिम राष्ट्रपति : सुप्रीम कोर्ट
वेनेज़ुएला की सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गैरमौजूदगी में उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ अंतरिम राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगी।रॉयटर्स के अनुसार, अदालत ने कहा कि यह फैसला प्रशासनिक निरंतरता बनाए रखने और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए जरूरी है। कोर्ट ने यह भी संकेत दिया है कि राष्ट्रपति की जबरन अनुपस्थिति की स्थिति में आगे कानूनी ढांचे पर चर्चा की जाएगी।निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क में कहां रखा गया?वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को लेकर जा रहा विमान न्यूयॉर्क पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें ब्रुकलिन स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।तीन हेलिकॉप्टरों के जरिए उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया। हालांकि, बीबीसी को अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।अमेरिकी हमले के बाद भारत ने वेनेज़ुएला यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की
भारत सरकार ने वेनेज़ुएला में बिगड़ते हालात को देखते हुए अपने नागरिकों के लिए यात्रा एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है।वेनेज़ुएला में मौजूद भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और आवाजाही सीमित रखने को कहा गया है। यह सलाह अमेरिका द्वारा वेनेज़ुएला में सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद जारी की गई है।न्यूयॉर्क के मेयर ज़ोहरान ममदानी ने अमेरिकी कार्रवाई को बताया ‘युद्ध की कार्रवाई’
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेने की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है।उन्होंने कहा कि इस तरह की सत्ता परिवर्तन की कोशिशों का असर न्यूयॉर्क में रहने वाले वेनेज़ुएलावासियों पर पड़ेगा। मेयर ने भरोसा दिलाया कि शहर प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है।
About Author
You may also like
-
राजस्थान में इंसानियत शर्मसार : नवजात बच्चियों को फेंकने और दहेज हत्या जैसी 5 दिल दहला देने वाली घटनाएं
-
ट्रंप का दावा : मादुरो ‘पकड़े गए’, अमेरिका ने वेनेज़ुएला में किया सीधा सैन्य ऑपरेशन
-
उपमुख्यमंत्री ने कोटा ट्रैवल मार्ट में उदयपुर डिवीजन की सहभागिता को बताया प्रभावी
-
सेवा ही साधना, करुणा ही पहचान : पद्मश्री कैलाश मानव का 78वां जन्मदिवस बना मानवीय संवेदना का महापर्व
-
अमेरिका में नए साल पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, एफबीआई ने आईएसआईएस समर्थक युवक को किया गिरफ्तार