मुंबई। बॉलीवुड की प्रख्यात अदाकारा रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए मूवीफाइड बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (फीमेल) से सम्मानित किया गया है। इस फिल्म में रानी ने एक माँ की भूमिका निभाई है, जो अपने बच्चे की कस्टडी के लिए नॉर्वे की कानूनी प्रणाली से संघर्ष करती है।
रानी मुखर्जी ने इस सम्मान के लिए मूवीफाइड और उसकी मालिक निकीता सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल अवॉर्ड देने के लिए मूवीफाइड का धन्यवाद। मैं इस सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं और अपनी डायरेक्टर आशिमा चिब्बर, प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, जी स्टूडियो और एम्मे एंटरटेनमेंट, तेलिन, बंगाल और बॉम्बे के मेरे को-स्टार, एस्टोनियाई क्रू और टेक्निशियन समेत सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी।”
रानी मुखर्जी ने इस फिल्म को अपनी फिल्मोग्राफी में एक विशेष स्थान दिया और इस पर गर्व जताया। उन्होंने अपने फैंस का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आखिर में, मैं सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने फिल्म को सपोर्ट किया और खास तौर से, उन सभी का जिन्होंने समय निकाला और मुझे अपना वोट दिया। मैं यह अवॉर्ड आप सभी के साथ शेयर करती हूं। एक बार फिर से धन्यवाद।”
फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ 17 मार्च, 2023 को रिलीज हुई थी। इसमें रानी मुखर्जी ने एक अप्रवासी मां का किरदार निभाया है, जो अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए सभी मुसीबतों से लड़ती हैं। यह फिल्म सागरिका भट्टाचार्य के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है।
रानी मुखर्जी को मूवीफाइड से मिला यह पुरस्कार उनकी प्रतिभा और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ की प्रभावशाली कहानी कहने का प्रमाण है। रानी के फिल्म उद्योग में निरंतर आगे बढ़ने के साथ, मूवीफाइड जैसे प्लेटफॉर्म्स एक्टर्स और फिल्म निर्माताओं की कला और समर्पण को पहचानने और उनका जश्न मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 2012 में निकीता सिंह द्वारा अधिग्रहित, मूवीफाइड एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और डिजिटल कंटेंट का कवरेज प्रदान करता है।
About Author
You may also like
-
केंद्र ने 8वें वेतन आयोग की शर्तों को दी मंजूरी : 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना, 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनरों को मिलेगा फायदा
-
जयपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराई बस में आग : सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हाहाकार, 3 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे
-
सखी प्रोजेक्ट: जब महिलाओं ने खुद गढ़ी आर्थिक आज़ादी की नई कहानी
-
प्रो. पी.आर. व्यास बने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोग्राफी के उपाध्यक्ष
-
Supreme Court Says ‘No Reason Centre Can’t Reconsider’ as Vodafone Gets Relief in AGR Case