कुमावत समाज मुकुंदपुरा चांदपोल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, प्रतिभा सम्मान

उदयपुर। पंचायत कुमावत समाज मुकुन्दपुरा, चांदपोल के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह समाज के भवन नाहरा घाटी अम्बामाता पर आयोजित हुआ।

इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहाप्रबन्धक RSMM झामर कोटडा रमेश बातरा थे | सम्मान समारोह में समाज की प्रतिभा कक्षा दसवीं, बाहरवीं, इंजीनियरिंग व डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने वाले, समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 30 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया |

अथितियो का स्वागत अध्यक्ष पुरुषोत्तम उदिवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालं महामंत्री श्याम लाल सलवाडिया ने किया। इस अवसर पर समाज के समस्त वरिष्ठ नागरिक व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के समस्त सदस्य भंवर लाल सिघड़वाल, ओम प्रकाश भदानिया ,घनश्याम आवला , सुरेश भदानिया , कैलाश उदिवाल , नन्द किशोर अजमेरा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी समाज के मिडिया प्रकोष्ट प्रभारी कमल खनारिया ने दी |

About Author

Leave a Reply