गजा। ग़ज़ा में एक और दर्दनाक घटना में, इसराइल के हवाई हमले से संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल में रह रहे 35 विस्थापित फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है। इस घटना से मध्य ग़ज़ा में आक्रोश और शोक का माहौल बन गया है।
हमले की घटना :
– स्कूल पर हमला : स्थानीय पत्रकारों के अनुसार, इसराइली सेना ने स्कूल के क्लास रूम के टॉप फ्लोर पर दो मिसाइलें दागीं।
– इसराइली सेना का दावा : इसराइली सेना ने कहा कि स्कूल के परिसर में 20 से 30 हमास लड़ाकों के होने की आशंका थी और इस हमले में उनकी मौत हो गई।
– हमास की प्रतिक्रिया : ग़ज़ा में हमास की सरकार के मीडिया ऑफिस ने इसराइल के दावों को नकारते हुए इस हमले को ‘भीषण नरसंहार’ करार दिया।
संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया :
– यूएन एजेंसी का बयान : फ़लस्तीन में विस्थापितों के लिए स्कूल चलाने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुखिया ने इस घटना को ‘दिल दहलाने वाली’ बताया। उन्होंने कहा कि शरणार्थी कैंप में ‘लड़ाकों’ के होने का दावा हैरान करने वाला है और इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।
बढ़ते संघर्ष और हताहत :
– सैन्य अभियान : इसराइली सेना ने मध्य ग़ज़ा में बीते हफ्ते नया सैन्य अभियान शुरू किया है।
– हताहतों की संख्या : हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, सात अक्टूबर के बाद से इसराइल के हमलों से 36,400 से ज्यादा फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
Comment : ग़ज़ा में हिंसा का यह सिलसिला निरंतर जारी है, जिससे निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं और स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की जा रही है ताकि इस रक्तपात को रोका जा सके और शांति स्थापित हो सके।
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप