वेस्टर्न इंडिया बहुजना राइटर्स वार्षिक सम्मेलन 10 जून को – डॉ. मदन लाल मेघवाल राष्ट्रीय अवार्ड से होंगे सम्मानित

उदयपुर। बहुजन साहित्य अकादमी की और से वेस्टर्न इंडिया बहुजना राइटर्स चतूर्थ वार्षिक सम्मेलन 10 जून को पुणे (महाराष्ट्र)में आयोजित होगा ।

अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ खेमराज कड़ैला ने बताया की कार्यक्रम में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । उदयपुर जिले के अमरपुरा (खाँ) निवासी डॉ. मदन लाल मेघवाल प्राध्यापक( कृषि विज्ञान ) को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बच्चों का विकास विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर Dr. APJ abdul kalam नेशनल अवार्ड से नवाज़ा जाएगा ।

यह नेशनल अवार्ड पुणे (महाराष्ट्र) के पंडित जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक भवन में 10 जुन को राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. राधाकृष्णा एवं अन्य अतिथियों के हाथों से प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत सहित कई देशों के साहित्यकार, पत्रकार, व लेखक भी भाग लेंगे ।

About Author

Leave a Reply