ग्रीन युग शुरू होने जा रहा है, भारत उठा सकता है फायदा : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद गठबंधन के सहयोगी दलों का आभार व्यक्त किया और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने एनडीए गठबंधन को सबसे सफल प्री-पोल अलायंस करार दिया और कहा कि यह गठबंधन देश की महाविजय का प्रतीक है। मोदी ने 2019 में किए गए वादे के तहत विश्वास के महत्व पर जोर दिया और इसे अपनी जीत का आधार बताया।
विपक्षी गठबंधन पर निशाना
मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के सामने बार-बार शिकायतें दर्ज कराकर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की। उन्होंने यह भी दावा किया कि इंडिया गठबंधन ने चुनाव परिणामों को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की।
सदन में चर्चा की जरूरत
उन्होंने सदन में चर्चा की कमी को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि विपक्ष राष्ट्र के हित में चर्चा करेगा। मोदी ने कहा कि विपक्ष राष्ट्र के विरोध में नहीं है, बल्कि उन्हें राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सदन में चर्चा करनी चाहिए।
बिखराव की शुरुआत
मोदी ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन में बिखराव शुरू हो चुका है और उन्होंने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दफ्तरों के सामने लोग अपने पैसे मांगने के लिए खड़े हैं।
बड़े फैसलों का दौर
मोदी ने कहा कि एनडीए का यह कार्यकाल बड़े फैसलों और तेज विकास का होगा। उन्होंने अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा और कोऑपरेटिव फेडेरलिज्म के साथ-साथ कंपीटीटिव कोऑपरेटिव फेडेरलिज्म की बात की।
ग्रीन युग की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने भारत के विकास और भविष्य को लेकर ग्रीन युग की शुरुआत की बात की और कहा कि भारत अब इस युग का फायदा उठा सकता है। उन्होंने कृषि, तकनीक, स्पेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति की बात की और टूरिज्म को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
About Author
You may also like
-
एनएचएआई ने फास्टैग वार्षिक पास को देशभर में लागू किया, पहले दिन ही 1.4 लाख उपयोगकर्ता जुड़े
-
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने जो कहा हुबहू यहां पढ़िए
-
उत्तरकाशी हादसा : बादल फटना, पहाड़ों का बढ़ता खतरा और हमारी तैयारी की परीक्षा
-
उत्तराखंड के धराली में बादल फटा : खीरगंगा गांव जमींदोज, 34 सेकंड में मलबे में दबे सैकड़ों घर-होटल, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता
-
महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा दिया गया 11 लाख करोड़ रु. से ज्यादा का ऋण-शिवराज सिंह