जयपुर। नगर निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर नगर निगम हैरिटेज की सफाईकर्मी श्रीमती आशा भाटी, उनके पुत्र ऋषभ भाटी और एक दलाल योगेंद्र चौधरी उर्फ रवि को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी की पाली द्वितीय इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस निरीक्षक चैनप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने जैतारण, ब्यावर से लौटते हुए इन आरोपियों को दबोचा।
नगर निगम और नगर पालिकाओं में भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की गुप्त सूचना पर एसीबी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार को समाप्त करने के प्रयासों का हिस्सा है। एसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत और प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर इस भ्रष्टाचार के मामले का पर्दाफाश किया।
इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि एसीबी की मुहिम लगातार जारी है और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम और नगर पालिकाओं में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी