
जयपुर। राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर संध्या का आरपीए परिसर में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। इसमें लोक कलाकारों ने लोक नृत्यों और लोक गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

चरी नृत्य…भवई नृत्य.. घूमर नृत्य…कालबेलिया नृत्य….आदि कार्यक्रमों को पुलिस ऑफीसर्स, जवान और प्रांगण में मौजूद गणमान्य लोगों ने खूब सराहा। मांगणियार लोक कलाकार स्वरुप खान के नगमों ने भी दर्शको का मन मोहा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, अतिरिक्त सचिव गृह श्री आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री उत्कल रंजन साहू, महानिदेशक, पुलिस इंटेलीजेंस, श्री संजय अग्रवाल एवं महानिदेशक, पुलिस एससीआरबी एवं साइबर क्राइम श्री हेमंत प्रियदर्शी के अलावा पुलिस मुख्यालय, पुलिस आयुक्तालय और पुलिस अकादमी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


About Author
You may also like
-
उदयपुर वालों धर्मेंद्र को याद करना है, तो यूं कीजिए…
-
धर्मेंद्र का निधन : ‘शोले’ के वीरू ने कहा अलविदा, इंडस्ट्री में शोक की लहर
-
उदयपुर को मिला बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड : आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में फिर चमका राजस्थान
-
शाही दुल्हन के बारे में आपने जान लिया होगा…अब जानिए ‘ग्रूम ऑफ द ईयर’ वामसी गादिराजू कौन हैं…जिन पर दुनिया की निगाहें
-
Underworld to World Records : हिन्दुस्तान जिंक ने सबसे गहरी मैराथन में लिखी नई कथा