रॉयल न्यूज : प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शार्लोट और प्रिंस लुई ने पिता को दी फादर्स डे की शुभकामनाएं

ब्रितानी राजपरिवार के सदस्य प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शार्लोट और प्रिंस लुई ने फादर्स-डे के मौके पर अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने पिता को शुभकामनाएं दी हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना पहला पोस्ट करते हुए प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शार्लोट और प्रिंस लुई ने लिखा, “वी लव यू, पापा, हैप्पी फादर्स डे।” इसके साथ उन्होंने अपने नाम के पहला अक्षर लिखा – जी, सी और एल।

इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है जिसमें समंदर के पास प्रिंस विलियम अपने तीनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। केनसिंगटन पैलेस ने कहा है कि ये तस्वीर पिछले महीने की है और नॉरफ़ोक कोस्ट पर ली गई थी।

About Author

Leave a Reply