पांच आरोपी गिरफ्तार पूछताlछ जारी
उदयपुर। जिले की प्रताप नगर व गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम ने डीएसटी के साथ मिल बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहरी राज्यों से अनैतिक कार्य के लिए लाई गई 15 लड़कियों को रेस्क्यू कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर में होटलों एवं उपनगर क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों होने की सूचना मिलने पर डीएसटी सहित सभी थाना अधिकारियों को इन गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं धरपकड़ के निर्देश दिए गए है।
इसी दौरान थाना गोवर्धन विलास एवं प्रताप नगर क्षेत्र में इसी प्रकार की गतिविधियां होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ पूर्व गोपाल सिंह मेवाडा व सीओ गिर्वा गजेंद्र सिंह राव के सुपरविजन एवं एसएचओ प्रताप नगर भरत योगी, एसएचओ गोवर्धन विलास भवानी सिंह राजावत व डीएसटी प्रभारी देवेंद्र देवल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम द्वारा कुल 9 लड़कियों को रेस्क्यू कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई एएसआई मोहन सिंह मय टीम द्वारा ढिकली स्थित रूद्र विहार विला में की गई। दिल्ली से लाई गई तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर दलाल सुनील कुमार यादव पुत्र सतवीर निवासी रेवाड़ी हरियाणा एवं तारक कीर्तनीया पुत्र गोपाल निवासी कालकाजी दक्षिणी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक रणजीत सिंह मय टीम द्वारा देबारी स्थित डायमंड गेस्ट हाउस पर छापा मार मध्य प्रदेश से लाई गई दो महिलाओं को रेस्क्यू कर गेस्ट हाउस संचालक माव राम पटेल पुत्र उदा निवासी कराकला बम्बोरा थाना कुराबड को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सब इंस्पेक्टर महेश जोशी मय टीम द्वारा पुराना आरटीओ रोड स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस पर छापामार मध्य प्रदेश एवं दिल्ली से लाई गई चार महिलाओं को रेस्क्यू कर गेस्ट हाउस संचालक महेंद्र पटेल पुत्र केवाजी निवासी गिंगला को गिरफ्तार किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि इसी प्रकार गोवर्धन विलास थाना अधिकारी भवानी सिंह मय टीम द्वारा बलीचा स्थित होटल सिटी प्राइड में छापा मार 6 लड़कियों को रेस्क्यू कर होटल के काउंटर पर बैठे अशोक कलाल पुत्र देवीलाल निवासी करावली जिला सलूंबर को गिरफ्तार किया गया।
होटल के संचालक जयेश पाटीदार व जगदीश पटेल है। होटल से रेस्क्यू की गई लड़कियों ने बताया कि ये दोनों बाहरी लड़कियों को इवेंट में काम दिलाने का झांसा देकर उदयपुर बुलाते हैं और उनको अधिक पैसों का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में लगा देते हैं।
—————
About Author
You may also like
-
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना’ बनने की बजाय इस धरती, इसकी झीलों और इसके प्राकृतिक वैभव की सुरक्षा को बराबर महत्व दें…शाही उत्सव के साये में छिपे प्रश्न—क्या उदयपुर इस वैभव की कीमत चुकाएगा?
-
भरतपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई : फर्जी निवेश वेबसाइट चलाकर ₹3500 करोड़ से अधिक की ठगी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 आरोपी गिरफ्तार
-
अमेरिका से प्रत्यर्पित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई गिरफ्तार, एनआईए की बड़ी कार्रवाई
-
सऊदी डील, F-35 और खशोगी की हत्या—ट्रंप की टिप्पणी से सोशल मीडिया में बवाल
-
मुंबई लोकल में महिला की सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल