उदयपुर। भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में सिटी एमएलए ताराचंद जैन के प्रयास दिखाई दिए। इस बजट में उदयपुर जिले के विकास के लिए अनेक योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं, जो जिले के बुनियादी ढांचे, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक स्थलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को नि:शुल्क जमीन देने की घोषणा ने क्षेत्रवासियों को उत्साहित कर दिया है। पारस तिराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 36 करोड़ 16 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। देबारी चौराहे से प्रताप नगर चौराहे तक एलिवेटेड रोड पर 125 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सिटी स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड के डीपीआर के लिए 5 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, बड़गांव से ग्राम कविता तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मास्टर प्लान के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य 43 करोड़ रुपए में किया जाएगा।
जड़ाव नर्सरी से कलड़वास तिराहे तक सड़क विस्तार के लिए 38 करोड़ रुपए और सीसारमा गांव से नांदेश्वर तक सड़क विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए 14 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। चारी-जांजरी रोड पर दबायचा (खेरवाड़ा)-उदयपुर सड़क के लिए 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
देवस्थान मुख्यालय उदयपुर में है, इस लिहाज से करणी माताजी और नीमच माताजी मंदिर में धार्मिक विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। कमलनाथ महादेव और जावर माता मंदिर के प्रांगण का समग्र विकास तथा यात्रियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील जयसमंद को इको सेंसेटिव जोन के रूप में चिन्हित कर मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
वल्लभनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज और फलासिया में कन्या महाविद्यालय की स्थापना होगी। कोटड़ा कॉलेज को प्रमोट किया जाएगा। देवला (कोटड़ा)-उदयपुर और जसवंतपुरा-जालोर में एकलव्य आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। फलासिया के जर्जर छात्रावास का पुनर्निर्माण होगा। उदयपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियो भी खोला जाएगा।
उदयपुर में अंबामाता अस्पताल का उन्नयन होगा। भींडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।
देवली (गोवर्धन विलास) योजना फेज-1 में 212 आवासों का निर्माण होगा, जिसमें 29 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वल्लभनगर विधानसभा में माल की टूस में ‘श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र’ विकसित किया जाएगा। भींडर में औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। फतहसागर के बीच नेहरू गार्डन का सौंदर्यीकरण और संचालन का कार्य 15 करोड़ रुपए में किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि यह एक विकास की कल्पना को लेकर बनाया गया बजट है जिसे पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने विजन को इस बजट में स्थान दिया है। उदयपुर जिस प्रकार से विश्व व्यापी शहर है उसको अनेक प्रकार से विभिन्न योजनाओं के जरिए विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित करने वाला विश्व का सिरमौर शहर बने इसकी अवधारणा इस बजट में प्रस्तुत की गई है।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप