
उदयपुर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के पूर्व कुलपति और प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. विजय श्रीमाली की छठवीं पुण्यतिथि पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रो. विजय श्रीमाली फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख शैक्षिक, राजनीतिक, और सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने अपने उद्बोधन में प्रो. श्रीमाली के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “प्रो. श्रीमाली निष्काम भाव से समाज के हित में कार्यरत थे, और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि विजय जी ने जो कार्य किए, उस बारे में परिवार को भी उनके जाने के बाद पता चला। वो जिस हाथ से लोगों की मदद करते थे, दूसरे हाथ को भी मालूम नहीं होता था।
पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने उन्हें गरीबों और वंचितों का मसीहा बताया और उनके साहस और निडरता को याद किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंघल ने कहा, “प्रो. श्रीमाली ने अपने जीवनकाल में जो काम किए, वो हम सबने देखे हैं, लेकिन आज हम सब उनको याद करने यहां एकत्र जरूर हुए हैं, इसकी सार्थकता तभी होगी, जब हम यहां से उनके आदर्शों लेकर जाएंगे, इन विचारों को यहीं झाटक के गए तो कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय में किसी भी छात्र की पढ़ाई फीस के बिना नहीं रुकी क्योंकि प्रो. श्रीमाली हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते थे।” शहर भाजपा विधायक ताराचंद जैन, उपमहापौर पारस सिंघवी, और चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, पूर्व पार्षद गिरीश श्रीमाली, वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. बी एल वर्मा, पूर्व पार्षद दिनेश माली, दिनेश श्रीमाली, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संचालन डॉ. देवेंद्र श्रीमाली ने किया।
सायंकाल में, प्रो. विजय श्रीमाली की पुण्यस्मृति में फाउंडेशन द्वारा महाराणा भूपाल अस्पताल में रोगियों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर शहर भाजपा विधायक ताराचंद जी जैन, उपमहापौर पारस सिंघवी, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, पूर्व पार्षद गिरीश श्रीमाली, वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. बी एल वर्मा, पूर्व अधिष्ठाता प्रो. पीके सिंह, जितेंद्र श्रीमाली, होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भगवानलाल वैष्णव, धीरज दोषी, वर्तमान अध्यख सुदर्शन देव सिंह कारोहि, कमर इकबाल, जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर श्रीमाली, जयंत ओझा, सुनील श्रीमाली, परमेश्वर श्रीमाली जयप्रकाश श्रीमाली, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, राजेश वैष्णव, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी, देवेंद्र श्रीमाली, जयेश श्रीमाली, मानस श्रीमाली, हरीश त्रिवेदी, नर्बदशंकर श्रीमाली, गणेशलाल श्रीमाली, भावप्रकाश श्रीमाली, डॉ. श्रीकांत, मधुसूदन बोहरा, मना लाल श्रीमाली, ललित त्रिवेदी, जयंत श्रीमाली, मयंक श्रीमाली, राकेश श्रीमाली, लवेश श्रीमाली, जयेश श्रीमाली, रोहन श्रीमाली, स्थानीय निवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। संचालन डॉ. देवेंद्र श्रीमाली ने किया।

कार्यक्रम के पश्चात सांयकाल फाउंडेशन द्वारा महाराणा भूपाल अस्पताल में रोगियों एवं उनके परिजनों को प्रो. विजय श्रीमाली की पुन्यस्मृति में भोजन करवाया गया।
About Author
You may also like
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
शाहरुख़ ख़ान दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शामिल, 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान
-
भारत-वेस्ट इंडीज़ टेस्ट : सिराज-बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से 162 पर ढेर हुई वेस्ट इंडीज़ टीम