
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ बीजेपी राजस्थान के नए प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले सीपी जोशी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। जोशी ने इस्तीफा लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद दिया था, जिसमें भाजपा ने 25 में से 14 सीटें जीती थीं। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब राज्य में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं।
राठौड़ के साथ-साथ सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। यह बदलाव पार्टी के जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए किया गया है, क्योंकि अब मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष दोनों ही ब्राह्मण जाति से हैं। इसीलिए प्रदेशाध्यक्ष के पद पर ओबीसी वर्ग के नेता को नियुक्त किया गया है।
जोशी ने अपने इस्तीफे के पीछे यह वजह बताई कि वह चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार नहीं कर सकते थे। उन्होंने उपचुनाव से पहले भी आलाकमान को फीडबैक दिया था। अब राठौड़ के नेतृत्व में ही पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होंगे।
पिछले 30 सालों में वसुंधरा राजे के अलावा सतीश पूनिया, अरुण चतुर्वेदी, मदनलाल सैनी, ओम माथुर, अशोक परनामी, महेश शर्मा, ललित किशोर चतुर्वेदी, और भंवरलाल शर्मा जैसे नेता प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।
About Author
You may also like
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?
-
अलास्का में ट्रम्प-पुतिन की 3 घंटे लंबी मुलाकात, कोई समझौता नहीं: 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना सवाल लिए लौटे दोनों नेता
-
अलास्का में ट्रम्प-पुतिन मुलाकात: रेड कार्पेट स्वागत, एक ही कार में बंद कमरे तक पहुंचे दोनों नेता
-
काठमांडू के अंधेरे लैब्स : नेपाल की नाबालिग़ लड़कियों के अंडाणु बेचने का काला कारोबार
-
वाशिंगटन डीसी में ट्रंप की ‘कानून और व्यवस्था’ रणनीति : सुरक्षा, राजनीति और शक्ति संतुलन की नई जंग