नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ बीजेपी राजस्थान के नए प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले सीपी जोशी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। जोशी ने इस्तीफा लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद दिया था, जिसमें भाजपा ने 25 में से 14 सीटें जीती थीं। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब राज्य में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं।
राठौड़ के साथ-साथ सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। यह बदलाव पार्टी के जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए किया गया है, क्योंकि अब मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष दोनों ही ब्राह्मण जाति से हैं। इसीलिए प्रदेशाध्यक्ष के पद पर ओबीसी वर्ग के नेता को नियुक्त किया गया है।
जोशी ने अपने इस्तीफे के पीछे यह वजह बताई कि वह चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार नहीं कर सकते थे। उन्होंने उपचुनाव से पहले भी आलाकमान को फीडबैक दिया था। अब राठौड़ के नेतृत्व में ही पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होंगे।
पिछले 30 सालों में वसुंधरा राजे के अलावा सतीश पूनिया, अरुण चतुर्वेदी, मदनलाल सैनी, ओम माथुर, अशोक परनामी, महेश शर्मा, ललित किशोर चतुर्वेदी, और भंवरलाल शर्मा जैसे नेता प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप