35 शिक्षकों का हुआ सम्मान, गुरुजनों के योगदान को किया गया नमन

उदयपुर। उद्यान एवं विकास समन्वय समिति और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, मोती मगरी स्कीम, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में निजी एवं सरकारी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के 35 शिक्षकों का सम्मान कर उनके योगदान को सराहा गया।

मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा, महेश त्रिवेदी, ब्रह्माकुमारी की संचालिका रीटा दीदी, नरेंद्र खाब्या, नारायण सिंह सोलंकी, अनिल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष जसवंत पालीवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश दान भीमावत ने की जबकि संचालन समिति सचिव गौतम लाल चौबीसा ने किया।

About Author

Leave a Reply