खान विभाग की कार्रवाई :
1000 एमटी अवैध रूप से भंडारित फेल्सपार जब्त, 13 लाख 70 हजार की पेनाल्टी लगाई

उदयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है।

खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसएमई एन.के.बैरवा के निर्देशन में एसआईटी टीम द्वारा मंगलवार को मावली ब्लॉक की खान की मादड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भंडारित एक हजार मैट्रिक टन फेल्सपार जब्त किया और संबंधित के विरूद्ध 13 लाख 70 हजार की पेनाल्टी लगाई और नोटिस दिया गया। विभागीय आदेशानुसार नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


खनि अभियंता सिंह ने बताया कि फेल्सपार बहुत ही उपयोगी खनिज हे। इसका उपयोग ग्लास एवं टाइल्स संबंधी उद्योगों के किया जाता है। इसे यहां से अन्य राज्यों में भी भिजवाया जाता है। अवैध रूप से इसका खनन एवं भण्डार नियम के विरूद्ध है।

About Author

Leave a Reply