फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं के हो रहे नरसंहार (होलोकास्ट) के खिलाफ बुधवार को उदयपुर में सर्व हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ बाजारों को छोड़कर व्यापारियों ने दो घंटे के लिए व्यवसाय स्वैच्छिक रूप से बंद रखा।

सर्व हिन्दू समाज की ओर से आहूत इस आक्रोश रैली का नेतृत्व संत समाज ने किया। महंत इंद्रदेव दास, महंत सुदर्शन चारी, महंत अशोक परिहार, महंत नारायणदास, गादीपति रवीन्द्र बापू, महंत राधिकाशरण, महंत दयाराम, ब्रह्मचारी गुलाबदास, महंत अमर गिरि, महंत सुंदर दास के नेतृत्व में सुबह 10 बजे नगर निगम प्रांगण में सभा हुई और इसके बाद सर्व हिन्दू समाज के लोग नारे लगाते हुए रैली के रूप में निकले।

आक्रोश रैली नगर निगम से रवाना होकर सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंची। वहां पर हिन्दू मैदिनी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान संत समाज ने जिला कलक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में निवासरत हिन्दुओं की सुरक्षा के साथ देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

इस दौरान उदयपुर सांसद डाॅ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि, समाजों के प्रतिनिधि शामिल थे।






About Author
You may also like
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां
-
हिन्दुस्तान जिंक का डिजिटल ट्रांज़िशन : वैश्विक मेटल ट्रेडिंग में भारत का सशक्त कदम
-
सीटीएई के छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, तकनीकी कौशल का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
नगर निगम उदयपुर के कर्मी जुम्मा खान ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया अपने नाम
जिन लोगो का अपने ही देश में मणिपुर का अत्याचार नही दिखा उन्हें बंगलदेश का अत्याचार दिख गया।दरअसल ये लोग ये दिखाना चाहते हे की मुसलमान हिंदुओ पर जुल्म कर रहे हे।लेकिन क्या बांग्लादेश में मुसलमान नही मर रहे हे।बड़े बड़े मुस्लिम नेताओं और आर्मी के जनरल को मार दिया गया।लेकिन कोई ये नही बोल रहा हे की मुस्लिम भी मर रहे हे।