भाजपा परिवर्तन यात्रा : उदयपुर शहर में हुई सभा में मंच और भाषण से लेकर खाली कुर्सियों तक याद आए कटारिया

Photo : Kamal kumawat


Editor’s comment : भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में सत्ता हासिल करने के लिए परिवर्तन संकल्प यात्राएं निकाली जा रही हैं। मेवाड़ में जिस यात्रा को देश की सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने शुरू किया हो और अभिनेता, गायक, गीतकार व भाजपा के सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि हो, उसका नजारा ऐसा होगा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोचा भी नहीं था। दरअसल उदयपुर के उस बैंक तिराहे पर इस यात्रा के दौरान सभा का आयोजन हुआ, जिस तिराहे पर दिग्गज नेताओं की सभाएं हो चुकी है और तिराहे से लेकर आधा बापू बाजार तक भीड़ हुआ करती थी, लेकिन शुक्रवार रात को हुई सभा में जो भी कार्यकर्ता यहां मौजूद था, उनका ध्यान नेताओं में कम और भीड़ का अंदाजा लगाने में ज्यादा था।

उदयपुर शहर से 20 साल लगातार विधायक रहे गुलाबचंद कटारिया का कितना भी विरोध होता रहा है, लेकिन उनके रहते भाजपा की सभाओं में मंच से लेकर पांडाल तक अनुशासन रहता था। ज्यादा बोलना, नेताओं के आगे-पीछे घूमना, मंच पर चढ़ने का प्रयास करना, फोटो खिंचवाना कुछ भी नहीं होता था। बल्कि कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में लगे रहते थे। अब वो डर खत्म हो गया है। उनका भाषण मेहमानों से ज्यादा समा बांधता था। वो जिस गुस्से में देख रे गहलोत बोलते थे तो लोगों के दिल में उतर जाते थे। वे हर कार्यकर्ता की आज भी नब्ज जानते हैं। उनके रहते किसी नेता की हिम्मत नहीं होती थी, उनके अलावा किसी के जिंदाबाद के नारे लगवा देते। बहरहाल यह सबकुछ हबीब की रिपोर्ट में लिखा जा रहा है, लेकिन वहां मौजूद हर कार्यकर्ता ने इस बात को महसूस किया।

मेहमान तिवारी ने गीतों से गहलोत पर साधा निशाना


परिवर्तन संकल्प यात्रा के अंतर्गत बैंक तिराहे पर हुई सभा के मुख्य अतिथि भाजपा के सांसद व वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने अपने गीतों के जरिये गहलोत पर निशाना साधा। उनके गीतों में कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ने व भाजपा को सत्ता में काबिज करने की बातों से भीड़ कम होने के बावजूद कार्यकर्ता बंधे रहे। मंच के सामने कुछ कार्यकर्ता झूमने लगे। मनोज तिवारी ने गीतों के जरिये राजस्थान की वीरता की कहानी सुनाई, वहीं राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार व किसानों के दर्द को लेकर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा।


मनोज तिवारी ने जिस मुद्दे को उठाना चाहा, उस पर भाजपा कार्यकर्ताओं का ध्यान कम गया। दरअसल उन्होंने चुनावी वर्ष में गहलोत सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं पर सवाल खड़े करने की बात कही क्योंकि उनको इस बात का अंदाजा है कि गहलोत की घोषणाओं ने आमजन पर असर डाला है। जिसका तोड़ भाजपा को नहीं मिल पा रहा है। यह सबकुछ फीडबैक पार्टी के आलाकमान को पहुंच भी रहा है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल से सधी हुई भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को उजागर किया और कहा कि मोदी का अब तक तो ट्रेलर था, फिल्म अभी बाकी जो 2024 में रिलीज होगी। उन्होंने राजस्थान के मुद्दे को भी छुआ।


कटारिया जैसा भाषण भाजपा के किसी नेता नहीं दिया


मेवाड़ की राजनीति के दिग्गज गुलाबचंद कटारिया जैसा भाषण स्थानीय कोई भी नेता नहीं दे पाया। सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह की लोकप्रियता को ही भुनाना चाहा। कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का जिक्र करते रहे। स्थानीय मुद्दों, राज्य के मुद्दों को छुआ तक नहीं और ना ही कांग्रेस पर किसी तरह का हमला बोल पाए। यह बात सभा में मौजूद लोगों ने महसूस की और चर्चा की। वहीं से सुनी गई। इससे पहले सभा के मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने उदयपुर में कुछ लोगों से मुलाकात की और प्रेसवार्ता में भी कांग्रेस और सरकार पर हमला बोला।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *