उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम उदयपुर पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री का स्थानीय निवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की अगवानी की गई।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सीधे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान किया। सर्किट हाउस जाते वक्त फतेहसागर स्थित मुम्बईया बाजार में एक चाय की दुकान पर चाय की चुस्की भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों के साथ चर्चा भी की। मीडियाकर्मियों द्वारा भूखंड आवंटन के लिए मुख्यमंत्री श्री गहलोत का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया एवं कहा कि जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा द्वारा जिले में हर वर्ग के कल्याण के लिए शानदार ढंग से कार्य किया जा रहा है।
इसके बाद मुख्यमंत्री फतेहसागर पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से भी खुलकर मिले। यहां मुख्यमंत्री से मिलने का युवाओं में बड़ा उत्साह देखा गया। लोगों ने भी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष आभार जताया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, समाजसेवी दिनेश खोडनिया, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा, समाजसेवी गोपाल शर्मा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजयपाल सिंह लाम्बा, कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शहरवासी मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
Udaipur city news : उदयपुर सांसद के खिलाफ थाने में शिकायत
-
केंद्रीय बस स्टैंड पर सफाई का शुभारंभ, पर व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों पर पड़ा पर्दा
-
माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन
-
Royal news : सिटी पैलेस में हाथियों के जंग-ए-अमल का तारीख़ी मंज़र हुआ ज़िंदा, आने वाली नस्लें देख और सुन सकेंगी ये शान-ओ-शौकत
-
ईद मिलादुन्नबी पर उदयपुर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी