उदयपुर आए कांग्रेस के प्रवक्ता एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर पवन खेड़ा से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता

उदयपुर। सीडब्ल्यूसी मेम्बर बनकर प्रथम बार अपने शहर झीलों की नगरी आए पवन खेड़ा का पार्षद हिदायततुल्ला ने महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक पर हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद उनके निवास स्थान पर इस्तकबाल रखा गया। सभी मोहल्ले वासीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसार पर पवन खेडा ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की जनकलयाणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत से बता कर पुनः सरकार रिपीट कराने की अपील की।


प्रोग्राम में पंकज शर्मा, अरमान जैन , रियाज हुसैन, रितीक मेघवाल, किशन जी, हाजी प्यारा भाई, शकील, अकिल भाई, शौकत और दिगर हज़रात मौजूद रहे। आखिर में हिदायत तुल्ला ने प्रोग्राम में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया।

About Author

Leave a Reply