उदयपुर। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में सीएमएचओ बामनिया ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम आदि विषयों पर चर्चा कर संबंधित चिकित्सा अधिकारियों -कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वर्षा ऋतु के मद्देनजर मौसमी बीमारियों का प्रकोप फैलने की संभावनाओं के चलते समस्त चिकित्सा अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़े तथा मौसमी बीमारियों द्वारा फैल रहे संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें, खास तौर पर चिकित्सा अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र विकसित करें जिससे कि बीमारियों एवं संक्रमण संबंधित सूचनाएं विभाग को समय पर प्राप्त हो जाए। चिकित्सा अधिकारी-कर्मचारी इस बात का भी ध्यान रखें कि किस क्षेत्र में अचानक उल्टी दस्त बुखार के प्रकरण बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों को देखते हुए सभी चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रहने की आवश्यकता है। इसके साथ ही जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी स्नेक वेनम तथा मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में आधार आईडी कार्ड की प्रगति जानी तथा जिले के पिछड़ रहे ब्लॉक्स को आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। इसके अलावा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जिले में आयुष्मान ई-केवाईसी के लंबित प्रकरणों हेतु तकनीकी बाधाओं का निस्तारण कर शीघ्र ई-केवाईसी पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड समय पर वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश प्रदान किये।
सीएमएचओ ने सिकल सेल एनीमिया किट वितरण एवं स्क्रीनिंग तथा जिले में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान सीएमएचओ द्वितीय डॉ जीएम सैयद, जिले के समस्त ब्लॉक के बीसीएमएचओ, सेक्टर प्रभारी, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवं कमर्चारी उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी