
राउप्रावि बोरीकुआ में खेल दिवस मनाया
उदयपुर 29 अगस्त। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती पर बुधवार को गिर्वा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरीकुआ (अमरपुरा) में खेल दिवस मनाया गया। शारीरिक शिक्षक मेगी मई दास के अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में विविध खेल गतिविधियों यथा रुमाल झपट्टा, जलेबी रेस, चम्मच रेस आदि का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षकों ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में विद्यालय के प्रेमराज बैरवा, विमला मीणा, पुष्पा जैन, भूमिका चौबीसा, चित्रा व्यास, संजना मीणा, प्रगति परमार आदि शिक्षकों ने अपना योगदान किया।
–000–
राउमावि धार में मनाया खेल दिवस
उदयपुर। हॉकी के जादूगर दादा ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार में खेल स्पर्द्धाओं का आयोजन हुआ। शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा ने बताया कि इस अवसर पर लैक्रोज़ व क्रिकेट के प्रदर्शन मैच खेले गए। बत्रा ने खेल के क्षेत्र में ध्यानचंद के योगदान को उल्लेखनीय बताया और उनकी खेल के प्रति एकाग्रता व अनुशासन से आज की युवा पीढ़ी का प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों, स्टाफ सदस्यों, खिलाड़ियों व विद्यार्थियों ने ने दादा ध्यान चंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर धार सरपंच भगवती गमेती, उप सरपंच तख़्ताराम गमेती, पंचायत समिति सदस्य वक्ता राम गमेती, शांतिलाल गमेती, गगन पटेल, बेला सोलंकी जगदीश सिंह राजपूत, प्रेम शंकर गवारिया, वीणा जोशी, सुमित्रा नायक, रेखा जॉन, रेखा टांक, एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता खिलाड़ी सुनीता मीणा, जुला गुर्जर, डाली गमेती, विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा, हेमलता डांगी, एशियाई टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता पदक विजेता गोमती गमेती, यशोदा गमेती, राष्ट्रिय खिलाड़ी ऋतू लोढ़ा, तनिष्का चौधरी, लता पारगी, मोहनलाल गमेती, दयाशंकर गमेती, खुमाराम गमेती, सुनीता गमेती, नरेंद्र मेघवाल, सरदार सिंह आदि उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर