उदयपुर। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और प्रभु श्रीराम के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने रामनवमी पर बुधवार को पिछोला झील के हनुमान घाट स्थित श्रीराम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मेवाड़ की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए वेदपाठी ब्राह्मणों के वेद-मंत्रों के उच्चारण के साथ प्रभु श्रीराम के राम दरबार में पुष्प, अक्षत, नैवेद्य इत्यादि अर्पित कर विशेष पूजन किया।
प्रभु श्रीराम की भव्य आरती कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मैं शोभाग्यशाली हूं कि अयाेध्या में प्रभु श्रीराम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजित रामलला के दर्शन किए। हम सबके लिए गौरव की बात है कि प्रभु रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान करने का संकल्प करीब 500 साल बाद साकार हो गया है।
मेवाड़ प्राचीनकाल से ही सनातन धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।
About Author
You may also like
-
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 5वें दिन ही फिसली, बॉक्स ऑफिस पर कमाई रही कमजोर
-
पावर बाइक गैंग : दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग से डकैती की साज़िश तक
-
उदयपुर बीजेपी की संवेदनहीन सक्रियता पर सवाल : जब राजनीतिक संवाद खत्म होता है, तब ‘हाथापाई’ राजनीतिक अभिव्यक्ति का नया माध्यम बन जाती है
-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान : 6 और 11 नवंबर को होगा मतदान, 14 नवंबर को नतीजे
-
SMS हॉस्पिटल अग्निकांड : छह मरीजों की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल