युवा उद्यमी राज चंपावत चीन की दस दिवसीय यात्रा पर, कम लागत वाले उत्पाद निर्माण तकनीक का करेंगे अध्ययन

उदयपुर। लेकसिटी के प्रतिभावान युवा उद्यमी राज चंपावत इन दिनों फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एन्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन यात्रा पर हैं। वे एशिया के सबसे बड़े एक्सपो केंटन फेयर में हिस्सा लेने और उत्पाद निर्माण तकनीक के अध्ययन के उद्देश्य से पहुंचे हैं।

फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस 10 दिवसीय यात्रा का आयोजन फ्लोरेंट ग्रुप के निदेशक श्रेणिक चोपड़ा कर रहे हैं। उदयपुर से फोर्टी ब्रांच कमेटी चेयरमैन प्रवीण सुथार के साथ चीन पहुंचे जेएस इंडस्ट्री के युवा उद्यमी राज चंपावत इस व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन की उस मैन्युफैक्चरिंग प्रणाली को समझने के लिए गए हैं जिसके तहत चीन में उत्पादन लागत कम आती है। चंपावत ने बताया कि एक्सपो केंटन फेयर में पूरी दुनिया से मशीनें और उपकरणों के साथ नई तकनीक का प्रदर्शन किया गया है और इसमें विशेष फोकस उन तकनीकों पर है जिनमें उत्पादन लागत कम से कम आती है। चंपावत ने चीन के इस एक्सपो केंटन फेयर में अपने उद्यम से संबंधित कई निर्माण तकनीकों के बारे में चर्चा करते हुए अध्ययन किया है और जानकारी जुटाई है जिसके माध्यम से भारत में उत्पादन लागत कम की जा सकती है।

फोर्टी ब्रांच कमेटी चेयरमैन व लोटस हाईटेक इंडस्ट्री के प्रवीण सुथार ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि हम चीन से बेहतर मशीन और उपकरण लगाकर राजस्थान के निर्यात को बढ़ा सकें और चीन से आयात पर निर्भरता कम की जा सके। इस दौरान एग्जीबिशन विजिट के साथ दूसरे देशों के व्यापारियों के साथ परस्पर व्यापार बढ़ाने के लिए कई बैठकें की जाएगी। इसके तहत चीन के जुहाई शहर में दो दिवसीय व्यापारिक सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विदेशी कंपनियों के साथ चर्चा कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उदयपुर से इस दल में रिक्वायर बिजनेस कॉरपोरेशन के मनीष भानावत,राठौड़ ट्रेडिंग कंपनी के शिव सिंह राठौड़, नवास इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड के हितेश वीरवानी, सुखमानी प्लाइलम के नवदीप सिंह काकू और जेएस इंडस्ट्री के राज चंपावत ने केंटन फेयर में प्रदर्शित मशीनों और उपकरणों के साथ इसकी कार्यप्रणाली को जानने में विशेष रूचि दिखाई है और संबंधित मैन्युफैक्चरर से चर्चा की है।

About Author

Leave a Reply