सीआईडी ने भीलवाड़ा में पकड़ी मादक पदार्थ की खेप : 1 करोड 83 लाख रु. कीमत का 182 किलो गाजा बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा उच्च क्वालिटी का 182 किलो गांजा बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 83 लाख रुपये है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध दिनेश एम एन के निर्देशन में सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार बडी-बडी कार्रवाइयां की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को टीम द्वारा भीलवाडा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया उच्च क्वालिटी का 182 किलो गाजा बरामद कर 05 तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर 2 गाड़ियां जब्त की गई है।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल शंकर दयाल शर्मा और भीलवाड़ा से अटैच कॉन्स्टेबल गोपाल लाल व विजय सिंह की आसूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरोत्तम वर्मा के में सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक श्री रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में सीआईडी सीबी टीम व थाना गंगापुर पुलिस टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई।
तस्कर संजय जाट पुत्र सुखलाल निवासी छेड़ थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा, शिव लाल जाट पुत्र डाल चंद निवासी काबरी महादेव थाना कुवारिया जिला राजसमंद, लोकेश जाट पुत्र जयसिंह निवासी केमुनिया थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा, राजेन्द्र उर्फ राजू जाट पुत्र गोपी लाल जाट निवासी झाडोला थाना रायपुर जिला भीलवाडा, निर्मल आचार्य पुत्र प्रेम चन्द निवासी भीलवाडा को अवैध मादक पदार्थ समेत गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त की गई दो गाडी जब्त की गई। मामले में पुलिस थाना गंगापुर में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राम सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व महावीर सिंह, कांस्टेबल गोपाल लाल, विजय सिंह कांस्टेबल और रमेश शामिल थे।

About Author

Leave a Reply