उदयपुर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को उदयपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने यहां जनसुनचाई करते हुए आमजन के परिवादों को सुना एवं सबंधित अधिकारियों को इन परिवादों का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
दिवंगत सलूंबर विधायक के गांव पहुंचे दिलावर :
दौरे के तहत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सलूंबर के लालपुरिया गांव पहुंचे जहां दिवंगत सलूंबर विधायक स्व.अमृतलाल मीणा के निवास पर पहुंचकर स्व. विधायक मीणा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया। उन्होंने शोकसभा में शामिल होकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मीणा का आकस्मिक निधन होना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। स्व.मीणा जनजाति अंचल में समाजसेवा और जनता के हित में सदैव तत्पर थे। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
पुलक सागर जी महाराज का लिया आशीर्वाद
शिक्षा मंत्री वहां से ऋषभदेव पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की और जैन मुनि पुलक सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जैन संत ने मंत्री को साहित्य पुस्तके भी भेंट की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट कर वार्ता की। इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। यहां से शिक्षा मंत्री श्री दिलावर पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा के निवास पर भी पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे