
जयपुर। राजपुताना आयुर्वेदिक एण्ड युनानी तिब्बी एज्युकेशन ट्रस्ट की ओर से आम सभा का आयोजन एमआई रोड स्थित राजस्थान चैम्बर भवन में किया गया। जिसमें ट्रस्ट की अब तक की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं आगामी कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।
इसी के साथ ट्रस्ट के चुनाव संबंधी एजेंडे पर चर्चा कर इस मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाई गई। इसी के साथ ट्रस्ट के चुनाव भी सम्पन्न हुए। ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी अनीस अहमद अल्वी ने बताया कि चुनाव में डॉक्टर के.एल. जैन सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद बटवाडा, सचिव पद पर एम जाकिर खान गुडएज, संयुक्त सचिव आन्नद महरवाल व कोषाध्यक्ष के पद पर जे.के. अरोडा को निर्वाचित किया गया। ट्रस्ट के सचिव एम जाकिर खान गुडएज ने सभी ट्रस्टीज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्य योजना पर डाला प्रकाश

वहीं प्रशासनिक अधिकारी हाजी अनीस अहमद अल्वी ने राजपुताना युनानी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इसी के साथ उन्होंने आगामी कार्य योजना एवं किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत रूपरेखा पर विचार व्यक्त करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इसी के साथ अनीस अल्वी ने शैक्षणिक सत्र के बारे में बताया।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़