उदयपुर : हत्यारा भाई गिरफ्तार : गोली मारकर छोटे भाई की कर दी थी हत्या

पुलिस ने सुलाव व हर के जंगल में सघन सर्च अभियान चला किया गिरफ्तार

उदयपुर। उदयपुर जिले में चार दिन पहले माण्डवा थाना इलाके के सुलाव गांव में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में थाना पुलिस ने आरोपी हदिया उर्फ हदा उर्फ अदा पुत्र हुरता गरासिया (59) निवासी सुलाव को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस ने सुलाव व हर के जंगल व पहाड़ों में सर्च अभियान चला पकड़ा है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 20 मई की रात सुलाव गांव में दो भाइयों के झगड़े में एक भाई द्वारा दूसरे भाई की गोली मार देने की सूचना पर एसएचओ प्रवीण सिंह राजपुरोहित मय टीम के तुरंत मौके पर पहुंचे। एक चारपाई पर लाला गरासिया की लाश रखी हुई थी। सूचना मिलते ही सीओ राजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये। एफएसएल टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए।

मृतक लाला की पत्नी झुमरी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। लाश का सीएचसी कोटड़ा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दी गई। घटना के बाद हत्या का आरोपी मृतक का बड़ा भाई हदिया उर्फ हदा मौके से फरार हो गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा व सीओ राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में चौकी बिकरनी व जुड़ा से अलग-अलग टीमों का गठन कर आसूचना संकलित की गई। आरोपी हत्या के बाद सुलाव व हर के जंगलों व पहाड़ों में छिपता फिर रहा था। इस पर एसएचओ प्रवीण सिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा घेरा देकर 2 किलोमीटर क्षेत्र में सघनता से तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
—————-

About Author

Leave a Reply