राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में शनिवार शाम 4.30 बजे अचानक भयानक आग भड़क उठी। इस हादसे में 12 मासूम बच्चों समेत 26 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। आग में झुलसे शव इतनी बुरी हालत में हैं कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई है और इसके लिए डीएनए टेस्ट की मदद लेनी पड़ेगी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने के समय गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे। आग पर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
मौके पर मौजूद यश पटोलिया ने कहा, “हम लोग रेस्टोरेंट में बैठे थे, तभी अचानक आग लग गई। आग ने 30 सेकेंड में ही पूरे एरिया को अपनी चपेट में ले लिया।” एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था। प्लाई के टुकड़े और लकड़ियां इधर-उधर फैली हुई थीं, जो आग की चपेट में आकर तेजी से फैल गईं। हालांकि, अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है।
About Author
You may also like
-
लद्दाख की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट में : सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर गीतांजलि अंगमो की लड़ाई
-
उदयपुर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप हेतु चयन
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
शाहरुख़ ख़ान दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शामिल, 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान