गहलोत सरकार ने जनता को दी राहत और मोदी सरकार दे रही है आफत : कांग्रेस

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक शर्मा का बुधवार प्रातः महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मेवाड़ी पगड़ी, उपरना पहना कर स्वागत किया गया। उनके साथ सुभाष चितौड़ा, उस्मान खान, फिरोज अहमद शेख, गोपाल जाट, अशोक तंबोली सहित कई कार्यकर्ता थे। एयरपोर्ट से रवाना होकर आलोक शर्मा ने बोहरा गणेश जी मंदिर में प्रदेश वासियो के लिए सुख-शांति, समृद्धि कामना की ततपश्चात धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर जाकर गहलोत सरकार द्वारा साढे़ चार साल में जनहित के लिए जो काम किए गए है उनकी उपलब्धियों की जानकारी हासील की तथा सेंटर द्वारा समय- समय पर चलाए गए विभिन्न अभियान केम्पीयन और कार्यक्रमों का मुआएना किया।

शास्त्री सर्कल स्थित होटल कजरी में पत्रकारों से वार्ता में आलोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान में इतना अच्छा काम किया है कि शायद इतिहास में किसी सरकार ने किया हो। एक तरफ राहत देने वाली गहलोत सरकार है दूसरी और आफत देने वाली मोदी सरकार है। जो देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार है। इन कठिन दौर में राजस्थान में गहलोत सरकार ने जिस तरह से राहत का काम किया है वह सराहनीय हैं। राजस्थान की जनता सौभाग्यशाली है कि ऐसी मजबूत सरकार और यशस्वी मुख्यमंत्री राजस्थान को मिले!

भाजपा की चाहे परिवर्तन यात्रा हो, चाहे जन आक्रोश रैली हो या कोई और यात्रा उसमें  ना कहीं जन दिखाई दे रहे हैं और ना कहीं आक्रोश।

राजस्थान में परिवर्तन की कोई भी स्थिति कहीं नजर नहीं आ रही!

शर्मा ने बताया  की हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज में राजस्थान का पहला स्थान है! 25 लाख रुपए इंश्योरेंस कवरेज एवं सरकारी संस्थानों में संपूर्ण फ्री इलाज में राज्य देश में एकमात्र है सबसे ज्यादा नए सब सेंटर खोल राजस्थान में नए पीएससी,नए सीएससी,खोलने में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने में, देश का सबसे ऊंचा 24 मंजिला आईपीडी टावर, किसी राज्य में सर्वाधिक यूनिवर्सिटी में, नए कॉलेज खोलने में, नई सिविल सर्विसेज अधिकारी देने में, सरकारी नौकरी देने में, ऑ पी एस पेंशन बहाल में राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है।

साथ ही देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क, सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने में राजस्थान नंबर वन, शांति अहिंसा विभाग वाला राज्य, दूध उत्पादन में, ऊन उत्पादन में, रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में, अनाज तिलहन, दलहन एवं चना उत्पादन में, बाजार एवं सरसों के उत्पादन में, मनरेगा में काम देने में, स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान नंबर वन, पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में राजस्थान सर्वश्रेष्ठ राज्य, जन समस्या निराकरण पहला स्थान तथा आर्थिक विकास दर के मामले में दूसरा स्थान है!

पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, पुर्व प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, अशोक तंबोली, गोपाल जाट, भगवान सोनी, प्रवक्ता पंकज पालीवाल और शिवकांत मैनारिया सहित गणमान्य लोग थे। 

 

About Author

Leave a Reply