मॉर्निंग हैडलाइंस : आतंकियों से मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर व एक डीएसपी शहीद

कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और डीएसपी की मौत हो गई।

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह के साला वीरेंद्र गिल ने बताया, “मेरी उनसे आज सुबह 6:45 पर हुई थी और उन्होंने कहा था कि वे अभी ऑपरेशन में हैं और बाद में बात करूंगा। वे बहुत अच्छे इंसान थे और उन्हें अपने कार्यों की वजह से सेना मेडल भी मिला था। उनको मेरी तरफ से सलाम है।”

मुठभेड़ में डीएसपी हुमायूं भट्ट को गंभीर चोटें आई और अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई. हुमायूं भट्ट की दो महीने की बेटी है। बुधवार रात श्रीनगर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

उनके पिता जो खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ट आईजी हैं उन्होंने बेटे को अंतिम विदाई दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारत और अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा- भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंध कभी इतने गतिशील नहीं रहे।

संसद के विशेष सत्र
संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने जारी किया एजेंडा, एडवोकेट बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ़ पीरियोडिकल बिल 2023, पोस्ट ऑफिस बिल और चीफ इलेक्शन कमिश्नर बिल का ज़िक्र।

केरल में निपाह वायरस
केरल में निपाह वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5 हुई, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 789 लोगों की संपर्क सूची जारी की जिन पर नज़र रखी जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *