उदयपुर। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे, श्री अमिताभ ने अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने उदयपुर स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल सहित मुख्यालय और मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इसके साथ ही, महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण भी किया। इस दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, श्री मदन राम देवड़ा, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर श्री आलोक अग्रवाल और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। संस्थान के प्राचार्य जय प्रकाश ने प्रशिक्षण सुविधाओं के उन्नयन और चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
महाप्रबंधक ने नए कार्यों जैसे डेमोंस्ट्रेशन यार्ड, हॉस्टल और मैस के निर्माण स्थलों का भी दौरा किया और इन कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।
संरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित संरक्षा सेमिनार में महाप्रबंधक ने 900 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सजगता और जागरूकता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से चर्चा की।
क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान को उसके उत्कृष्ट कार्यों और प्रशिक्षण गुणवत्ता के लिए क्षमता विकास आयोग द्वारा “अति उत्तम” श्रेणी में प्रमाणित किया गया। इस उपलब्धि पर 12 अगस्त को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में संस्थान को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। भारतीय रेलवे के पहले प्रमाणित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान होने के नाते, महाप्रबंधक ने संस्थान को ₹50000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
इसके अलावा, “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने उदयपुर स्थित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में सेल्फी पॉइंट पर फ़ोटो भी ली।
About Author
You may also like
-
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उठाए गंभीर मुद्दे : युवाओं को नशे से बचाने की अपील
-
उदयपुर : ट्रैफिक में उलझा शहर
-
डॉ. मनमोहन सिंह : एक युगदृष्टा का स्मृति शेष
-
विद्याभवन परिवार की श्रद्धांजलि : पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि
-
तस्वीरों में देखिए…जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उदयपुर आए…यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे टोनी ब्लेयर के साथ शिखर वार्ता में भाग लिया था