
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह उदयपुर की फतहसागर की पाल पर देशभक्ति माहौल था। भारत माता की गूंज के साथ ही स्टूडेंट के कदम आगे बढ़ते जा रहे थे। मौका था तिरंगा यात्रा का। यात्रा में शामिल हरेक देश प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत था।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा- 2024 अभियान के दौरान केन्द्र द्वारा फतहसागर पाल से मंगलवार की सुबह भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में करीब 600 विद्यार्थियों एवं आमजन ने भाग लिया।

इस रैली को हरी झण्डी गोपालकृष्ण बम्ब, विद्या भवन सोसायटी के मानक सचिव, पुष्पा शर्मा, विद्या भवन विद्या बंधु संस्थान अध्यक्षा, पुनीत शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी, उदयपुर, दुर्गेश चांदवानी, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा), पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, पुष्पराज सिंह राणावत, प्राचार्य विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, नीलोफर मुनीर, वरिष्ठ अध्यापिका द्वारा दिखाई गई।

रैली के बाद विद्याभवन उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा स्वतंत्रता सैनानियों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 वर्ग) में पायल कुंवर मीणा एवं अजवा शेख ने प्रथम, स्वागतिका पात्रा ने द्वितीय, खुशी दर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (कक्षा 9 एवं 10 वर्ग) में चाखी सेठिया प्रथम, तनिषा कुंवर द्वितीय, प्रगति तृतीय रहे। (कक्षा 11 एवं 12 वर्ग) में कबीर मेघवाल, बंटी सुथार प्रथम, राकेश मीणा द्वितीय तथा भविष्य गमेती तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
14 अगस्त से दो दिवसीय सूचना केन्द्र में देश की आजादी हेतु शहीद देशभक्तों के उपर बनाए गए पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

About Author
You may also like
-
गीतांजली डेंटल कॉलेज का ओरिएंटेशन डे—चमकदार मंच, लेकिन सवालों से परे?
-
मुंबई लोकल में महिला की सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
-
सेन्ट मेरीज़ स्कूल की प्लेटिनम जयंती : 75 वर्षों की गौरवगाथा का भव्य उत्सव
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह, शहर की नारी शक्तियों को मिला सम्मान
-
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने संभाला पदभार : बोले- हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही