
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में शुक्रवार को शारदीया दुर्गाष्टमी के अवसर पर भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक कैलाश ‘मानव’ और सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल के सानिध्य में इस अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भरत भाई और शारदा बेन सोलंकी ने अमेरिका और मॉरिशस से आकर इस समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर 501 दीपकों से माता स्वरूपा कन्याओं की महाआरती की गई।
नारायण चिल्ड्रन एकेडमी की बालिकाओं ने गरबा रास प्रस्तुत किया, जबकि अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान दिव्यांगता सुधारात्मक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। सड़क हादसों में अपने अंग खोने वाली बालिकाओं को कृत्रिम अंग भी लगाए गए हैं।

संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर हलवा, पूरी और काले चने सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया। इस आयोजन का एक विशेष आकर्षण था, जिसमें माता के हाथ में शस्त्रों के साथ-साथ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देते हुए कंप्यूटर, स्मार्टफोन, पेन, राष्ट्रीय ध्वज, स्टेथोस्कोप और रॉकेट भी शामिल थे।
पांच से ग्यारह वर्ष की कन्याओं में कलकत्ता की जोय चक्रवर्ती, नई दिल्ली की राधिका, झारखंड की रुचि, डूंगरपुर की जाह्नवी और नागौर की भावना ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू आ गए। इस भव्य आयोजन का संचालन महिम जैन ने किया।
About Author
You may also like
-
अमेरिका ने रूसी झंडे वाला जहाज़ ज़ब्त किया : नाम बदलकर वेनेज़ुएला से तेल लेने जा रहा था, रूसी पनडुब्बी बचाने से पहले ही कार्रवाई
-
ओसवाल सभा चुनाव में सत्ता संग्राम : संयोजकों का इस्तीफा, एक सामाजिक संस्था में सत्ता, पारदर्शिता और विश्वास का संकट
-
नगर निगम ई-पब्लिक लाइब्रेरी में हाईटेक RFID ऑटोमेशन सिस्टम का शैक्षणिक अवलोकन
-
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े का 7 जनवरी को उदयपुर दौरा : बीएन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को देंगे डिग्रियां व गोल्ड मेडल
-
फ्लावर शो में सखी और समाधान प्रोजेक्ट्स बने पर्यटकों की पहली पसंद, हिन्दुस्तान जिंक की CSR पहल को मिली बड़ी सराहना