
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में शुक्रवार को शारदीया दुर्गाष्टमी के अवसर पर भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक कैलाश ‘मानव’ और सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल के सानिध्य में इस अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भरत भाई और शारदा बेन सोलंकी ने अमेरिका और मॉरिशस से आकर इस समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर 501 दीपकों से माता स्वरूपा कन्याओं की महाआरती की गई।
नारायण चिल्ड्रन एकेडमी की बालिकाओं ने गरबा रास प्रस्तुत किया, जबकि अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान दिव्यांगता सुधारात्मक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। सड़क हादसों में अपने अंग खोने वाली बालिकाओं को कृत्रिम अंग भी लगाए गए हैं।

संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर हलवा, पूरी और काले चने सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया। इस आयोजन का एक विशेष आकर्षण था, जिसमें माता के हाथ में शस्त्रों के साथ-साथ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देते हुए कंप्यूटर, स्मार्टफोन, पेन, राष्ट्रीय ध्वज, स्टेथोस्कोप और रॉकेट भी शामिल थे।
पांच से ग्यारह वर्ष की कन्याओं में कलकत्ता की जोय चक्रवर्ती, नई दिल्ली की राधिका, झारखंड की रुचि, डूंगरपुर की जाह्नवी और नागौर की भावना ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू आ गए। इस भव्य आयोजन का संचालन महिम जैन ने किया।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में